मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास (Radiance) और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid kapoor) की फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है। दरअसल, शाहिद कपूर (Shahid kapoor) और तृप्ति डिमरी की फिल्म 5 दिसंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम तो अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन इसकी स्टारकास्ट और रिलीज डेट बहुत पहले अनाउंस कर दी गई थी। इस फिल्म में शाहिद और तृप्ति के अलावा नाना पाटेकर और रणदीप हुडा हैं।
प्रभास की फिल्म का नाम
प्रभास की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ अप्रैल महीने की 10 तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया। मंगलवार के दिन मेकर्स ने अनाउंस किया कि अब वे इस फिल्म को 5 दिसंबर के दिन रिलीज करेंगे। मतलब शाहिद कपूर की फिल्म के साथ प्रभास की फिल्म का क्लैश होगा।
कब आएगा ‘द राजा साब’ का टीजर?
प्रभास की फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। डायरेक्टर मारुति ने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी करते हुए बताया कि इसका टीजर 16 जून को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर रिलीज होगा। डायरेक्टर द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में प्रभास लाल रंग का पर्दा हाथ में लिए दिख रहे हैं। उनके पीछे दीवार पर नोटों की गड्डी पड़ी हुई है, जिसमें आग लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved