img-fluid

शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ एंजॉय करने पहुंचे गोवा

January 18, 2021

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ वेकेशन एंजॉय करने के लिए गोवा पहुंच गए हैं। दोनों को गोवा के लिए रवाना होने के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब शाहिद और मीरा गोवा पहुंच चुके हैं और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। मीरा राजपूत ने गोवा से कुछ फोटोज शेयर की हैं।


मीरा राजपूत ने इंस्टा स्टोरी पर पूल की फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ”हैलो गोवा।” इसके साथ ही उन्होंने किसी महिला के साथ अपनी सेल्फी भी पोस्ट की है। उन्होंने अपने रूम की भी फोटो भी फैन्स के साथ साझा की है, जिसमें ग्लास विंडो लगे हुए हैं और आस पास खूबसूरत पेड़ नजर आ रहे हैं।



शाहिद कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म जर्सी की रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह क्रिकेटर के लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनकी फिल्म जर्सी दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होगी।

रिलीज के लिए उन्होंने दीपावली को ही क्यों चुना? इस बारे में बात करते हुए निर्माता अमन गिल ने कहा, “दीपावली साल का सबसे बड़ा पारिवारिक त्योहार है, और दर्शकों के लिए एक पारिवारिक स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘जर्सी’ जैसी फिल्म लाने का यह सही समय है। यह ऐसा समय होता है जब पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता है।”

फिल्म जर्सी में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी हैं। यह गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित है और इसमें संगीत टिपमर और परम्परा का है। फिल्म उसी नाम की व्यावसायिक रूप से सफल तेलुगू फिल्म की रीमेक है।

Share:

  • दिल्ली तक आसानी से पहुंच रहे रोहिंग्याई, आठ आए पकड़ में

    Mon Jan 18 , 2021
    नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन नाबालिग समेत कुल आठ रोहिंग्या नागरिकों (म्यांमार नागरिक) को हिरासत में लिया है। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने में इनके खिलाफ विदेशी एक्ट के तहत अवैध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved