img-fluid

16 साल बाद ”जब वी मेट 2” में फिर साथ नजर आएंगे शाहिद-करीना

September 18, 2023
मुंबई (Mumabi)। करीना कपूर खान और शाहिद कपूर (Kareena Kapoor Khan and Shahid Kapoor) स्टारर ”जब वी मेट” दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म है। 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। फैंस अक्सर फिल्म के सीक्वल की मांग करते थे। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”जब वी मेट” के सीक्वल पर जल्द ही काम शुरू होगा। अष्टविनायक फिल्म्स के मालिक राज मेहता ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले इम्तियाज अली ही दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करेंगे।



हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने सीक्वल के लिए हामी भर दी है।

उसी साल ”जब वी मेट” कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। उस वक्त शाहिद कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल पर कमेंट किया था। शाहिद ने कहा कि सब कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। आज भी दर्शकों के दिमाग में शाहिद और करीना की ”जब वी मेट” की जगह कोई फिल्म नहीं ले पाई। ऐसे में दर्शक इसके सीक्वल के लिए काफी उत्साहित हैं।

Share:

  • एशिया कप 2023: स्टेडियम में हो रही थी आतिशबाजी और शोर, रोहित शर्मा बोले- वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार

    Mon Sep 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया कप 2023 (asia cup 2023)में जीत हासिल करने के बाद स्टेडियम में आतिशबाजी (fireworks in the stadium)हो रही थी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट (multi nation tournament)का फाइनल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने कहा कि ये वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना। भारतीय क्रिकेट टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved