img-fluid

अब कॉकटेल की शूटिंग के लिए दिल्ली आएंगे शाहिद-कृति और रश्मिका

November 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन (Shahid Kapoor, Rashmika Mandanna, Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कॉकटेल 2 के शूट में व्यस्त हैं। कॉकटेल की टीम ने हाल ही में यूरोप में अपना शूट पूरा किया है। अब कॉकटेल की टीम दिल्ली और गुरुग्राम में शूट करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए फिल्म की टीम खास इंतजाम कर रही है। कॉकटेल की टीम 11 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में शूट करेगी।

कब से दिल्ली में होगी शूटिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन 11 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में शूट करेंगे। ये शूटिंग छतरपुर और गुरुग्राम में होगी।



सेट पर होगा खास इंतजाम

दिल्ली में प्रदूषण से हालात बहुत खराब हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार जा रहा है। कहा जा रहा है कि कॉकटेल की प्रदूषण को देखते हुए कॉकटेल की टीम खास इंतजाम कर रही है। टीम वैनिटी वैन्स में एयर पूरिफायर का इंतजाम करेगी। वहीं, सेट पर लोग मास्क पहनकर रहेंगे।

इतना ही नहीं, सेट्स पर पानी छिड़कने के लिए मशीनें होंगी। इसका इस्तेमाल हर रोज शूट से पहले सेट पर किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो शूट के बीच भी इनका इस्तेमाल किया जाएगा।
कॉकटेल का सीक्वल

बता दें, कॉकटेल 2 सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डाइना पेंटी की फिल्म साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल का सीक्वल है। कॉकटेल को डायरेक्ट करने वाले होमी अदजानिया ही कॉकटेल 2 भी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Share:

  • कौन हैं भारतीय दंपति जिन पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध; मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

    Sun Nov 2 , 2025
    वाशिंगटन। भारत में जन्मे एक दंपति विक्रांत भारद्वाज और उनकी पत्नी इंदु रानी अब अमेरिकी वित्त मंत्रालय (US Treasury Department) की जांच के घेरे में हैं। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग के ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) ने गुरुवार को इन दोनों को एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड घोषित किया है। यह कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved