
भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में मंगलवार सुबह एक नवजात बच्ची की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि मोतिया तालाब के बाहर एक बॉक्स में नवजात बच्ची का शव पड़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उसने एक या दो दिन की नवजात बच्ची का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मोतिया तालाब के आसपास स्थित अस्पतालों और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फु टेज खंगाल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved