img-fluid

शाहरुख खान- रानी मुखर्जी का नेशनल अवार्ड के लिए चयन, काजोल ने दी बधाई

August 02, 2025

मुम्बई। 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (71st National Film Awards) का ऐलान कर दिया गया है। इस बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) समेत कई कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड्स के ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स एक्टर्स (Celebs Actors) की इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस काजोल (Actress Kajol) ने अपने सबसे बड़े को-स्टार शाहरुख खान, बहन रानी मुखर्जी और दोस्त करण जौहर के लिए पोस्ट शेयर किया है।

काजोल ने दी बधाई
काजोल ने जहां शाहरुख खान को उनकी पहले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीत के लिए बधाई दी, वहीं रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी की जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने शाहरुख के लिए लिखा, ‘बधाई हो, ये तुम्हारे लिए एक बड़ी जीत है। शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ में उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए करियर के 33 साल बाद नेशनल अवार्ड मिलने वाला है। वहीं, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में एक इमोशनल मां की भूमिका के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। इस पर काजोल ने लिखा, “तुम्हारी परफॉर्मेंस आग और जज्बातों से भरी थी। इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।”


90 के सितारे अब चमके
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी रंग-बिरंगे अंदाजऔर बेमिसाल कोरियोग्राफी के लिए सराहा गया है। ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि आलोचकों से भी खूब तारीफें बटोरीं। काजोल, शाहरुख़, रानी और करण, ये चारों सितारे 90 के दशक के में एक साथ उभरे और 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से लोगों के दिलों पर छा गए। सालों बाद भी इस फिल्म के किरदार अंजलि, टीना और राहुल ऑडियंस के फेवरिट हैं।

अवार्ड्स का ऐलान
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने की, जिसमें वर्ष 2023 की बेस्ट फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। शाहरुख खान ने यह अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया है।

शाहरुख खान ने जाहिर की की खुशी, हाथ में पट्टा लगाए आए नजर
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के ऐलान के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने 2 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। पहले तो उनके फैंस काफी खुश थे क्योंकि एक्टर को 33 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है, लेकिन शाहरुख का वीडियो देख वे परेशान हो गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान ने जो वीडियो पोस्ट किया है उस वीडियो में वह हाथ में पट्टा लगाए नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस शाहरुख की हेल्थ के लिए परेशान हैं।

शाहरुख खान ने वीडियो की शुरुआत में कहा, ‘नमस्कार! आदाब! राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा। मैं जूरी, चेयरमैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं, साथ ही उन सभी का भी जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य माना।’

शाहरुख बोले, ‘मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने पिछले चार वर्षों में मुझे इतना स्नेह दिया और मेरी देखभाल की जैसे मैं घर का बच्चा हूं। वे जानते हैं कि मेरा सिनेमा के प्रति जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वे इसे मुस्कुराकर बर्दाश्त करते हैं। इसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।

शाहरुख बोले, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं है, यह मुझे याद दिलाता है कि मेरा काम मायने रखता है। यह मुझे यह संदेश देता है कि मेहनत जारी रखनी है, चलते रहना है, क्रिएटिव बने रहना है और सिनेमा की सेवा करते रहना है। मैं वादा करता हूं कि इस सम्मान को मैं किसी फिनिश लाइन की तरह नहीं बल्कि निरंतर प्रयास और सीखने के लिए ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करूंगा।’


शाहरुख ने आखिरी में कहा, ‘ये अवॉर्ड मुझे याद दिलाता रहेगा कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, जिम्मेदारी है, सिनेमा पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। सबके प्यार का और भारत सरकार का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए दिल से शुक्रिया। मैं आपके लिए अपना सिग्नेचर स्टेप करना चाहता हूं, लेकिन इस हालात में हो नहीं पाएगा। कोई बात नहीं, पॉपकॉन तैयार रखो, रेडी रहो, मैं वापस सिनेमाघरों में आऊंगा।’

रानी मुखर्जी बोलीं- मेहनत रंग लाई
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद रानी मुखर्जी का पहला रिएक्शन आया है। रानी मुखर्जी, जिन्हें “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतकर बहुत खुश और भावुक हूं। ये मेरे 30 साल के फिल्मी करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। अब तक मुझे कई अच्छी फिल्में करने का मौका मिला और दर्शकों ने हमेशा मुझे प्यार दिया है। लेकिन ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। मैं ये अवॉर्ड सभी मदर्स को डेडिकेट करना चाहती हूं।”

रानी ने आगे कहा, “मैं राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी का दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे काम को सराहा। ये खुशी मैं अपनी पूरी टीम के साथ बांटना चाहती हूं – प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा, मधु, डायरेक्टर आशिमा छिब्बर और सभी कलाकारों के साथ। ये अवॉर्ड मेरी 30 साल की मेहनत, एक्टिंग के प्रति मेरे प्यार और भारतीय सिनेमा के लिए मेरे जुनून का नतीजा है। साथ ही, ये फिल्म एक मां की ताकत और हिम्मत की कहानी है – और ये अवॉर्ड उसी जज़्बे को सलाम करता है।”

विक्रांत मैसी का सपना पूरा हुआ
“12वीं फेल” में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले विक्रांत मैसी कहा, “मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की ज्यूरी का आभार मानता हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। विधु विनोद चोपड़ा सर का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया। आज मेरा 20 साल पुराना सपना सच हुआ है। मैं अपने दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरी अदाकारी को पसंद किया। मेरे लिए खास गर्व की बात है कि मैं अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार शाहरुख खान जैसे महान कलाकार के साथ साझा कर रहा हूं।”

विक्रांत ने आखिरी में कहा, “मैं यह अवॉर्ड समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और जो अपने हालात से जूझते हुए हर दिन कुछ अलग कर दिखाने की जद्दोजहद में रहते हैं।”

Share:

  • पीओके पर बोली सरकार, "जम्मू कश्मीर-लद्दाख के कुछ हिस्सों पर पाक का अवैध कब्जा, खाली करने को कहा"

    Sat Aug 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central government) ने शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh) के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा (Illegal possession) कर रखा है। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को अवैध और जबरन कब्जे वाले सभी इलाकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved