img-fluid

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए शाहरुख खान, 1500 परिवारों की करेंगे मदद

September 11, 2025

मुंबई: पंजाब में भारी बारिश (heavy rain in punjab) के बाद आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हजारों लोगों को अपना घर तक छोड़ना पड़ा. अब इस संकट के बीच बॉलीवुड कलाकारों ने भी बड़ा दिल दिखाया है. इसी बीच एक्टर शाहरुख खान (actor shahrukh khan) का मीर फाउंडेशन भी आगे आया है. जो लोकल NGOs के साथ हाथ मिलाकर पंजाब बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद कर रहा है.

मीर फाउंडेशन के तहत पंजाब बाढ़ पीड़ितों को जरूरी रिलीफ किट्स बांटी जा रही हैं. जिनमें दवाइयां, हाइजीन से जुड़ी चीजें, खाने-पीने का सामान, मच्छरदानी, तिरपाल की चादरें, फोल्डिंग बेड, कॉटन के गद्दे और दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं. यह पहल अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जैसे जिलों के कुल 1,500 परिवारों तक पहुंचेगी. इसका मकसद है कि लोगों को तुरंत स्वास्थ्य, सुरक्षा संग आश्रय की जरूरतें पूरी की जा सकें. ताकि बाढ़ से प्रभावित परिवार सम्मान के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर ला सकें.


भारी बाढ़ से पहले शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘इस भयानक बाढ़ से पंजाब में पीड़ित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुख रहा है. मैं उन्हें अपनी दुआएं और ताकत भेज रहा हूं. पंजाब का जज्बा कभी भी नहीं टूटना चाहिए. भगवान आप सभी का साथ दें.’ बता दें कि एक्टर शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन एसिड अटैक सर्वाइवर्स और महिलाओं के लिए काम करता है. जरूरत पड़ने पर हमेशा ही फाउंडेशन मदद के लिए आगे आता है. कोविड-19 के दौरान भी मीर फाउंडेशन ने ऑक्सीजन, राशन तक मुहैया कराया था. अब एक बार फिर पंजाब बाढ़ में आगे आया है.

पंजाब अभी बाढ़ से पूरी तरह उबर नहीं पाया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 53 लोगों की मौत इस त्रासदी में जा चुकी है और 23 जिलों के हजारों गांव के लाखों लोग इससे प्रभावित हुए है. स्थिति इतनी गंभीर है कि हजारों लोगों को अपना घर तक खोना पड़ा है. लोग बेघर हो गए हैं. फसलें और जानवरों का भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड बढ़ चढ़कर मदद कर रहा है.

Share:

  • MP: विक्की निकला वसीम खान, नाम छिपाकर हिंदू लड़की से की दोस्ती, गोदाम में किया रेप

    Thu Sep 11 , 2025
    रतलाम: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में इंदौर (Indore) की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर पहले हिंदू नाम से उससे दोस्ती की और फिर बातचीत के झांसे में लेकर रेप किया. युवती जब प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी के घर पहुंची और विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved