मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। एक्टर अक्सर अपने फैंस के साथ X पर जुड़ते हैं और उनके सवालों का जवाब देते गए हैं। इस दौरान वो ऐसे यूजर्स के सवालों का भी जवाब देते हैं जो उन्हें कमतर समझने की कोशिश करते हैं। शाहरुख अपने जवाब देने के अंदाज से ही दिल जीत लेते हैं। अब हाल में शाहरुख ने X पर फिर से आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी हाजिर जवाबी सवाल पूछने वाले यूजर्स को हैरान कर दिया।
एक दूसरे यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि उन्हें पहला नेशनल अवार्ड जीतकर कैसा लग रहा है। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “मुझे लग रहा है कि जैसे मैं इस देश का किंग हूं! इतना सम्मान और इतनी जिम्मेदारी की कोशिश करना, आगे बढ़ना और कड़ी मेहनत करना मुश्किल हो गया है!” बता दें, शाहरुख खान ने अपने 33 सालों के फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं हैं। लेकिन ये नैशनल अवार्ड उन्होंने पहली बार जीता है। उन्हें फिल्म जवान में उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए ये अवार्ड अपने नाम किया।
फिल्म किंग
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी बेटी के साथ फिल्म किंग को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में बेटी सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, अरशद वारसी समेत कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं। शाहरुख की चोट की वजह से शूटिंग रोक दी गई थी। कुछ समय में फिर से फिल्म सेट पर पहुंचेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved