img-fluid

शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादा साहब फाल्के, रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस, देखें पूरी ल‍िस्ट

September 23, 2025

नई दिल्ली: जिस पल का सबको इंतजार था, वो घड़ी अब आ चुकी है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) दिया गया. यह खबर आने के बाद उनके फैन्स और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है.

फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और दुनियाभर में शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके दमदार अभिनय, एक्शन और इमोशन्स ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रोमांस किंग ही नहीं, बल्कि हर किरदार में जान डालने वाले सुपरस्टार हैं.

सुपरस्टार मोहनलाल (Superstar Mohanlal) को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड भारतीय फिल्म जगत में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है.


मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने चार दशकों से अधिक समय में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका अभिनय रेंज कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और गंभीर किरदारों तक फैला हुआ है. वह न केवल मलयालम फिल्मों में, बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं.

फिल्म जवान के लिए शाहरुख को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया. उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. शाहरुख को यूं ही नहीं किंग खान कहा जाता. उनके मंच पर आते ही वहां बैठे सभी लोग चियर करते दिखाई दिए.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को बेस्ट एक्ट्रेस के 71वें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें ये सम्मान दिया. रानी ने ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया.

रानी-शाहरुख के अलावा एक्टर विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. 12वीं फेल के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी, जिसका उन्हें फल भी मिला. इसी फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया. एक्टर्स को अवॉर्ड मिलता देख हर कोई उत्साहित हो उठा, पूरा विज्ञान भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

इवेंट में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी साथ बैठे दिखाई दिए. शाहरुख जहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आए, वहीं रानी मुखर्जी ने ब्राउन रंग की साड़ी में शाइन किया. शाहरुख को जवान के ‘जवान’ फिल्म के लिए तो वहीं रानी को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख-रानी के ही साथ विक्रांत मैसी भी बैठे दिखे, ऑफ व्हाइट सूट में उनका डैशिंग अंदाज भी फैंस का दिल जीत गया. इन्हें फिल्म 12वीं फेल के लिए चुना गया है.

गुजराती फिल्म वश के लिए जानकी बोड़ीवाला को राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया. उन्होंने इसके हिंदी रीमेक शैतान में भी अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था.

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 विजेताओं की सूची कुछ इस तरह हैं. इनका ऐलान 1 अगस्त को कर दिया गया था.

मेन कैटेरगरी
बेस्ट हिंदी फिल्म – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – 12वीं फेल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड – मोहनलाल
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन – द केरला स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
क्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्में
बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केशरी
बेस्ट गुजराती फिल्म – वश
बेस्ट तमिल फिल्म – पार्किंग
बेस्ट कन्नड़ फिल्म – द रे ऑफ होप

तकनीकी और अन्य कैटेगरीज
सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका – शिल्पा राव (चलेया- जवान)
सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक – प्रेमिष्ठुन्ना (बेबी, तेलुगु)
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी – द केरल स्टोरी
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन – सैम बहादुर
विशेष उल्लेख – एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर – एम.आर. राधाकृष्णन)
सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन – एनिमल (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक – उत्पल दत्ता (असम)
सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन – हनुमान (तेलुगु)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार – बलगम (द ग्रुप) (तेलुगु)
नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक – उत्पल दत्ता
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री – गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन
सर्वश्रेष्ठ पटकथा – सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (कन्नड़)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म – नेकल: क्रॉनिकल ऑफ द पैडी मैन (मलयालम), द सी एंड सेवन विलेजेस (ओड़िया)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन – द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ संपादन – मूवी फोकस (अंग्रेजी)

Share:

  • भारतीय सिने प्रतिभाओं को सम्मानित किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

    Tue Sep 23 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने भारतीय सिने प्रतिभाओं (Indian Cine Talents) को सम्मानित किया (Honoured) । विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित 71वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय सिनेमा की प्रतिभाओं को विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड प्रदान किए। इस अवसर पर शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved