मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आयकर विभाग के खिलाफ एक बड़ा केस जीत लिया है। टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (ITAT) ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। ये मामला 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म रावन के टैक्स मामलों से जुड़ा हुआ था। आयकर विभाग ने शाहरुख खान की 2011-2012 की घोषित आय 83.42 करोड़ पर विवाद किया था और उनके यूके में भुगतान किए गए टैक्स के लिए विदेशी टैक्स क्रेडिट को स्वीकार नहीं किया था। विभाग ने चार साल बाद शाहरुख के टैक्स कीगिनती 84.17 करोड़ की थी। एक्टर पर टैक्स चोरी जैसे आरोप लगे थे।
View this post on Instagram

टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल ने इस विवाद पर कहा कि आयकर विभाग ने जो मामले का पुनः मूल्यांकन किया वो कानूनी रूप से उचित नहीं था। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि विभाग ने किसी भी नए ठोस तथ्य पेश नहीं किए, जो पुनर्मूल्यांकन के लिए जरुरी होते। पहले ही पूरी जांच की जा चुकी थी, इसलिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया कानून के खिलाफ थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल किंग खान IIFA के लिए जयपुर में थे। मुंबई वापस आते ही एक्टर बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग करेंगे। आने वाले दिनों में पिता बेटी की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved