img-fluid

पठान की सफलता के बाद Shahrukh Khan पहुंचे मन्नत की बालकनी पर

January 31, 2023

मुंबई (Mumbai)! बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई (Quick Earning) कर रही है। लोगों ने सालों बाद दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान (Deepika Padukone and Shah Rukh Khan) की केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन देखना पसंद किया है, जबकि जॉन अब्राहम ने खलनायक के रूप में दिल जीत लिया है। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से शाहरुख काफी खुश हैं।

बता दें कि शाम को उन्होंने मन्नत की बालकनी से हाथ हिलाकर फैंस का स्वागत किया और साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने गाने से सिग्नेचर स्टेप करते हुए ”झूमे जो पठान” पर डांस भी किया। शाहरुख खान एक काले रंग की टी-शर्ट, ट्रैक पैंट और एक बन्दना पहने हुए दिखाई दिए।



शाहरुख ने फैंस से मुलाकात की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “मेहमान नवाजी पठान के घर पर…मेरे सभी मेहमानों को मेरा संडे प्यार से भर देने के लिए धन्यवाद, बहुत आभार और प्यार।

 

इस बीच, दीपिका को भी रविवार शाम को मुंबई के गेटी गैलेक्सी में देखा गया। फिल्म ने दुनिया भर में शुरुआती चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 429 करोड़ की कमाई की। वही इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ के पार पहुंच गया।

 

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Jan 31 , 2023
    31 जनवरी 2023 1. गोल है पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकडक़र खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते। उत्तर……गुब्बारा 2. ऊंट की बैठक, हिरन सी तेज चाल। वो कौन सा जानवर जिसके पूंछ न बाल। उत्तर……मेंढक़ 3. तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥ उत्तर……जहाज
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved