img-fluid

एक्शन फिल्मों को लेकर शाहरुख खान बोले- करना पड़ता है कूल होने का दिखावा

August 12, 2024

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अगली फिल्म ‘किंग’ (King) होगी और एक हालिया इवेंट में उन्होंने बताया कि इस फिल्म में चीजें एक्शन (action) के मामले में अलग लेवल पर जाने वाली हैं। साथ ही साथ शाहरुख खान ने यह भी बताया कि कैसे वो फिल्मों में बहुत कूल नजर आते हैं लेकिन एक्शन फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी असल में हालत बहुत खस्ता होती है। शाहरुख ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान दर्द से तड़प रहे होते हैं लेकिन फिर जब लोगों को देखते हैं तो उन्हें ठीक होने का दिखावा करना पड़ता है।

एक्शन फिल्मों की शूटिंग में ऐसी होती है हालत
अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि आपको चीजों को कोरियोग्राफ करना पड़ता है। बादशाह खान ने कहा, “अगली फिल्म ‘किंग’ जो मैं कर रहा हूं। मुझे इस पर काम करना शुरू करना है। थोड़ा वजन घटाना है। थोड़ा कम्फर्ट जोन के बाहर जाना पड़ेगा। ताकि एक्शन करने के दौरान मेरा दर्द दिखाई ना पड़े। यह बहुत दर्दनाक होता है। यह सचमुच बहुत दर्द भरा होता है।” शाहरुख खान ने बताया कि वो दर्द से राहत पाने के लिए आइसिंग मशीन साथ रखते हैं।



करना पड़ता है पूरी तरह ठीक होने का दिखाना
शाहरुख खान ने कहा, “मेरे पास आइसिंग मशीन से भरे दो बैग हैं। ताकि आप दर्द होने पर थोड़ा राहत महसूस कर पाएं। सच कह रहा हूं मुझे एक्शन करने के बाद देखना सबसे घटिया चीज है। मैं फिल्म में बहुत कूल नजर आता हूं जब किसी ने मुझे बांध दिया है और कोई मेरी पीठ दबा रहा है। आपको दर्द के मारे ऐसे अकड़ कर चलना पड़ता है और फिर अचानक जब आप लोगों को देखते हैं तो आप उन्हें फ्लाइंग किस देना और कूल दिखना शुरू कर देते हैं। तो चीजें इस तरह से होती हैं।”


शाहरुख खान के स्टारडम पर उठ रहे थे सवाल
बॉलीवुड के बादशाह ने बैक-टू-बैक कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देकर साबित कर दिया कि उनमें अभी बहुत दम बाकी है। शाहरुख खान की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं जिसके बाद उन्होंने कुछ साल का ब्रेक लिआ था। लेकिन जब वो पर्दे पर लौटे तो पहली ही फिल्म कमाई के मामले में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसके बाद शाहरुख खान ने 2 और बड़ी हिट फिल्में दीं। यह उन्होंने तब किया जब लोग कहने लगे थे कि शाहरुख खान का स्टारडम खत्म हो गया है और उन्हें सन्यास ले लेना चाहिए।

Share:

  • Hindenburg Report: खुलासे और सेबी चीफ के बयान पर आया हिंडनबर्ग का रिएक्शन, दागे नए सवाल

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्ली. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म (American short seller firms) हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने बीते शनिवार को मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन मधबी पुरी बुच (Chairperson Madhabi Puri Buch) पर अपनी रिपोर्ट पब्लिश करने के बाद एक बार फिर हमला बोला है. हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट पर सेबी चीफ की प्रतिक्रिया के जवाब में नई पोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved