img-fluid

शाहरुख खान बोले- मैं रिटायर नहीं होउंगा, मुझे बॉलीवुड से निकाला जाएगा

February 20, 2023

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने फिल्म पठान से ज़ोरदार वापसी की. करीब चार साल पहले ज़ीरो में दिखे शाहरुख खान को पठान में दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ऐसी चली कि इसने रोज़ाना ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड बनाए. कई बार लोग कह रहे थे कि शाहरुख खान का वापसी करना अब मुश्किल है, लेकिन पठान से उन्होंने साबित किया कि अभी भी वो हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं.

पठान भले ही चल गई, लेकिन सोमवार को शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान ट्विटर पर कहा कि वो रिटायर नहीं होंगे, बल्कि उन्हें बॉलीवुड से निकाला जाएगा. दरअसल एक यूज़र ने शाहरुख खान से सवाल किया कि आपके रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में सबसे बड़ा कौन होगा? हालांकि यूज़र ने शाहरुख खान को बेस्ट भी बताया.


इस सवाल पर शाहरुख खान ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, “मैं अभिनय से कभी रिटायर नहीं होउंगा. मुझे निकाला जाएगा..और हो सकता है फिर भी मैं और हॉट बनकर वापस आ जाऊं.” शाहरुख के इस जवाब को फैंस ने काफी पसंद किया. इस ट्वीट पर करीब चार हज़ार लाइक्स मिले और करीब 800 रीट्वीट भी किए गए.

‘पठान की सक्सेस अपनी सक्सेस लगने लगी है’
शाहरुख खान के एक फैन ने ट्वीट कर कहा कि रोज़ सुबह उठकर पठान का कलेक्शन चेक करता हूं, आदत सी हो गई. ऐसा क्यों लगता है कि आपकी सक्सेस हमारी सक्सेस है? इसका क्या करूं. इस पर शाहरुख कहते हैं, “आप सभी का शुक्रिया…पठान ने कई लोगों को खुशियां दी हैं और मुझे सबसे ज्यादा खुश किया है.”

Share:

  • गहराया जल संकट, सुबह शाम करनी पड़ रही मशक्कत

    Mon Feb 20 , 2023
    खेड़ाखजूरिया। गांव में जल संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। सुबह-शाम महिलाओं के अलावा पुरुषों व बच्चों को पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रही है। ग्रामीणजन एक किलोमीटर से अधिक दूरी से साइकिल या मोटरसाइकिल से पानी के ऊपर भरकर लाने को मजबूर है। गांव में पानी की स्त्रोत तो है परंतु यहां पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved