img-fluid

भरी महफिल में बोले शाहरुख खान, सलमान खान का बेटा बड़ा स्टार बनेगा…

October 18, 2025

मुंबई। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान (Shahrukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan) साथ में एक इवेंट में आए जहां तीनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे के साथ मस्ती की बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी खूब बात की। इसी दौरान सलमान ने जहां शाहरुख के बेटे आर्यन की तारीफ की, वहीं शाहरुख ने भी सलमान (shahrukh-salman) को लेकर एक विश की जिसे सुनकर सब हंसने लगे।

सलमान ने की आर्यन की तारीफ

दरअसल, सलमान, शाहरुख के बेटे आर्यन की वेब सीरीद ज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ करते हैं। वह बोलते हैं कि आर्यन ने वेब शो बनाया द बैड्स ऑफ बॉलीवुड। इस सीरीज ने काफी अच्छा किया। तो उकी परवरिश भी वही है। मैं तो उन्हें कैमरे के सामने देखना पसंद करूंगा, और एक बेहद गंभीर पिता के रूप में और जैसा कि मैंने पहले कहा कि आर्यन अगर उन्हें हरा पाएंगे तो वह सबसे ज्यादा खुश होंगे।



शाहरुख क्या बोले

इस पर शाहरुख भी मस्ती करते हुए बोलते हैं कि और अगर सलमान का बेटा होता है। तो मैं चाहूंगा कि वह सबसे बड़ा स्टार बने। तो हम इस पर काम कर रहे हैं। शाहरुख की इस बात को सुनकर सलमान और आमिर हंसने लग जाते हैं।

शाहरुख फिर बोलते हैं, ‘जैसा सलमान ने कहा, सारे यंगस्टर्स अब सभी युवा वीडियो के बारे में बहुत साक्षर हैं और इससे आर्यन को बहुत मदद मिली है।’

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

आर्यन के बारे में बता दें कि उन्होंने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है बतौर डायरेक्टर। सीरीज को काफी पसंद किया गया है जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, शहर बंबा और राघव जुयाल भी थे।

Share:

  • डिजिटल अरेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, सरकार से जवाब तलब

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने हरियाणा के अंबाला(Ambala, Haryana) में अदालत और जांच एजेंसियों(investigative agencies) के फर्जी आदेशों(fake orders) के आधार पर बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 1.05 करोड़ रुपये की उगाही की घटना को गंभीरता से लिया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने देश भर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved