मुंबई। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान (Shahrukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan) साथ में एक इवेंट में आए जहां तीनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे के साथ मस्ती की बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी खूब बात की। इसी दौरान सलमान ने जहां शाहरुख के बेटे आर्यन की तारीफ की, वहीं शाहरुख ने भी सलमान (shahrukh-salman) को लेकर एक विश की जिसे सुनकर सब हंसने लगे।
सलमान ने की आर्यन की तारीफ
दरअसल, सलमान, शाहरुख के बेटे आर्यन की वेब सीरीद ज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ करते हैं। वह बोलते हैं कि आर्यन ने वेब शो बनाया द बैड्स ऑफ बॉलीवुड। इस सीरीज ने काफी अच्छा किया। तो उकी परवरिश भी वही है। मैं तो उन्हें कैमरे के सामने देखना पसंद करूंगा, और एक बेहद गंभीर पिता के रूप में और जैसा कि मैंने पहले कहा कि आर्यन अगर उन्हें हरा पाएंगे तो वह सबसे ज्यादा खुश होंगे।
इस पर शाहरुख भी मस्ती करते हुए बोलते हैं कि और अगर सलमान का बेटा होता है। तो मैं चाहूंगा कि वह सबसे बड़ा स्टार बने। तो हम इस पर काम कर रहे हैं। शाहरुख की इस बात को सुनकर सलमान और आमिर हंसने लग जाते हैं।
शाहरुख फिर बोलते हैं, ‘जैसा सलमान ने कहा, सारे यंगस्टर्स अब सभी युवा वीडियो के बारे में बहुत साक्षर हैं और इससे आर्यन को बहुत मदद मिली है।’
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन के बारे में बता दें कि उन्होंने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है बतौर डायरेक्टर। सीरीज को काफी पसंद किया गया है जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, शहर बंबा और राघव जुयाल भी थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved