
नई दिल्ली । शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की टीम केकेआर(Team KKR) को आईपीएल के शुरुआती दिनों में हार मिलती थी। इस बात से शाहरुख खान काफी दुखी थे। केकेआर की हार से दुखी शाहरुख खान ने न्यूमरोलॉजिस्ट श्वेता जुमानी(shweta jumani) को अप्रोच किया था। श्वेता ने बताया कि केकेआर की हार के चलते उन्होंने शाहरुख खान को जर्सी के रंग में बदलाव करने की सलाह दी थी। उनका कहना है कि केकेआर की जर्सी में बदलाव के बाद से ही केकेआर ने तीन ट्रॉफी जीतीं।
न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर बदली जर्सी
हिंदी रश के साथ एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने बताया, “KKR के लिए शाहरुख खान हमारे क्लाइंट हैं। हमने केकेआर की जर्सी बदली, हमने उन्हें बताया कि जर्सी के लिए कौन से कलर कॉम्बिनेशन होने चाहिए। उसी की वजह से वो तीन ट्रॉफी जीते।” श्वेता ने दावा किया कि आईपीएल में हार के बाद शाहरुख खान अपने आलीशान बाथरूम में रोते थे कि वो क्यों हार रहे हैं। इसके बाद हमने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें अपनी जर्सी का रंग ब्लैक और गोल्डन से पर्पल और गोल्ड करने को कहा। इसके बाद उन्होंने तीन कप्स जीते।
शाहरुख खान की टीम ने जीती हैं तीन आईपीएल ट्रॉफी
शुरुआती दिनों में केकेआर की जर्सी का रंग ब्लैक और गोल्डन हुआ करता था। साल 2010 में केकेआर की जर्सी का रंग पर्पल में बदला गया। शाहरुख खान की टीम ने साल 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती।
शाहरुख खान की आईपीएल टीम की को-ओनर जूही चावला हैं। बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि जूही चावला को भी काले रंग की जर्सी अशुभ लगती थी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved