img-fluid

1 ओवर में 5 सिक्स लगाने वाले रिंकू सिंह की शादी में डांस करेंगे शाहरुख खान

April 28, 2023

मुंबई। IPL में वैसे कई खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज प्रदरेशन किए  हैं लेकिन  1 ओवर में 5 सिक्स लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह का वो पारी यादगार बनई गई है। अब खबर है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की शादी में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) डांस करेंगे। दरअसल, बीते दिनों  गुजरात टाइटन्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच हुए 20-20 वर्ल्ड कप में शानदान जीत मिलने के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को ट्वीट (Tweet) कर अपने अंदाज में बधाई दी। अपने ट्विटर अकाउंट में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) से वादा किया है कि वे जब भी शादी करेंगे, वे उनकी शादी में डांस करने जरूर आएंगे।

मैं तुम्हारी शादी में जरूर डांस करूंगा- शाहरुख खान

20-20 वर्ल्ड कप में केकेआर के प्लेयर रिंकू सिंह ने शाह रुख खान से मैच जीतने के बाद हुई बातचीत के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है, ‘एसआरके ने मुझसे मेरी शादी के बारे में बात करने लगे। उन्होंने कहा- लोग मुझे अपनी शादियों में बुलाते हैं लेकिन मैं नहीं जाता। मैं तुम्हारी शादी में आऊंगा और डांस करूंगा।’ रिंकू सिंह ने बहुत ही जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह ने एक के बाद एक पांच सिक्सर जड़ कर मैच का रुख बदल दिया। रिंकू की इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद केकेआर की जीत बहुत आसान हो गई, और केकेआर ने रिंकू सिंह के जबरदस्त खेल से गुजरात टाइटन्स को पटकनी दे दी।

 

Share:

  • अमीरों की लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी को पछाड़ा, टॉप-10 में अमेरिकी अरबपतियों का दबदबा

    Fri Apr 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) को फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने पछाड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी 12वें से 13वें पोजीशन पर आ गए है। फेसबुक के सीईओ की दौलत एक ही दिन में 10.2 अरब डॉलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved