मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की उस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो कॉलेज में शाहरुख खान की जूनियर रही हैं, लेकिन पर्दे पर दो बार शाहरुख की मां का रोल निभा चुकी हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है शीबा चड्ढा। शीबा चड्ढा जीरो और रईस में शाहरुख खान की मां का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा, शीबा दिल से में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं।
शीबा ने कहा, “वो कॉलेज से मेरे सीनियर हैं। मुझे अभी याद आया, जब मैंने उनके साथ शूट किया तो मैं उन्हें बताना ही भूल गई कि आप मेरे सीनियर हो। मैंने जीरो और रईस में उनकी मां का किरदार निभाया है।”
शीबा ने सुनाया जीरो का किस्सा
शीबा ने बताया कि रईस में उनके शाहरुख खान के साथ सीन नहीं थे क्योंकि उनके फ्लैशबैक में सीन्स थे। लेकिन जीरो में उनके साथ प्रॉपर सीन्स थे। शीबा ने जीरो का किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक सीन में उन दोनों को एक दूसरे को गले लगाना था। शीबा ने कहा कि ऐसा था कि उन्हें मार पड़ रही है और उन्हें शाहरुख खान को बचाना था। तो सीन से पहले वो शीबा के पास गए और उनसे पूछा कि ये ठीक रहेगा ना कि मैं आपको टच करूंगा। शीबा ने कहा कि वो बहुत प्यारे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved