img-fluid

शाहरुख खान की कॉलेज जूनियर ने पर्दे पर दो बार निभाया एक्टर की मां का रोल

August 07, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की उस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो कॉलेज में शाहरुख खान की जूनियर रही हैं, लेकिन पर्दे पर दो बार शाहरुख की मां का रोल निभा चुकी हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है शीबा चड्ढा। शीबा चड्ढा जीरो और रईस में शाहरुख खान की मां का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा, शीबा दिल से में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं।



शाहरुख की कॉलेज जूनियर हैं शीबा
शीबा चड्ढा ने सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में बताया कि उन्होंने दिल से में शाहरुख खान के साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में शाहरुख खान के साथ शीबा का कोई रोल नहीं था। इसी दौरान शीबा ने बताया कि शाहरुख खान उनके कॉलेज सीनियर थे।

शीबा ने कहा, “वो कॉलेज से मेरे सीनियर हैं। मुझे अभी याद आया, जब मैंने उनके साथ शूट किया तो मैं उन्हें बताना ही भूल गई कि आप मेरे सीनियर हो। मैंने जीरो और रईस में उनकी मां का किरदार निभाया है।”

शीबा ने सुनाया जीरो का किस्सा
शीबा ने बताया कि रईस में उनके शाहरुख खान के साथ सीन नहीं थे क्योंकि उनके फ्लैशबैक में सीन्स थे। लेकिन जीरो में उनके साथ प्रॉपर सीन्स थे। शीबा ने जीरो का किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक सीन में उन दोनों को एक दूसरे को गले लगाना था। शीबा ने कहा कि ऐसा था कि उन्हें मार पड़ रही है और उन्हें शाहरुख खान को बचाना था। तो सीन से पहले वो शीबा के पास गए और उनसे पूछा कि ये ठीक रहेगा ना कि मैं आपको टच करूंगा। शीबा ने कहा कि वो बहुत प्यारे हैं।

Share:

  • किसानों की रक्षा के लिए बड़ी कीमत भी चुकाने को तैयार, टैरिफ वॉर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की दो टूक

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) से टैरिफ वॉर (tariff war) के बीच प्रधानमंत्री (Prime Minister)  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के किसानों (farmers) के हक में बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए किसानों के हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved