img-fluid

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी शाहरुख खान की डंकी, बोमन ईरानी का बड़ा दावा

October 28, 2023

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। किंग खान ने पहले पठान बनकर अपना जलवा दिखाया और बाद में जवान का जादू ऐसा चलाया कि हर कोई एसआरके इज बैक का नारा लगा रहा है। अब बारी डंकी की है, जिसे लेकर फैंस को काफी उमीदें हैं। दरअसल, फैंस राजकुमार हिरानी की फिल्म की ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बोमन ईरानी ने शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ के बारे में बात की। बता दें कि बोमन ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोमन ईरानी ने मुंबई में एक इवेंट में शिरकत की, जहां उन्होंने फिल्म डंकी को लेकर भी बातचीत की। बोमन ईरानी ने कहा कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म डंकी बहुत अच्छी बनी है। ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद यह शाहरुख के लिए ‘हैट्रिक’ होगी। बोमन ने यकीन जताया कि ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की।

बता दें कि निर्माता राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है, जब वह एक साथ काम कर रहे हैं। निर्माता की मुन्नाभाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स, संजू जैसी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दर्शक यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान इस बार क्या पेश करेंगे।

Share:

  • अब होगा इंडिया का नाम भारत! कैबिनेट में रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से आया प्रस्ताव

    Sat Oct 28 , 2023
    नई दिल्ली। इंडिया (India) का नाम भारत (Bharat) के लिए चली आ रही लंबी जद्दोजहद के बाद इस दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया गया है। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में रेलवे मंत्रालय की तरफ से एक प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें इंडिया का नाम भारत करने की मांग है आपको बता दें कि इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved