मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस, सलमान खान (Shahrukh Khan) के एक फैन को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर है सुरजीत (Surjit)। इस यूजर ने अपने बायो में दावा किया है कि ये सलमान खान का फैन है। इसने अपनी आईडी से IIFA 2024 का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान IIFA 2024 होस्ट करते समय टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। ये टेलीप्रॉम्प्टर दर्शकों के पीछे रखा हुआ है और इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में IIFA 2024 की स्क्रिप्ट लिखी दिखाई दे रही है जिसे शाहरुख स्टेज पर खड़े होकर पढ़ रहे हैं।
क्या बोल रहे हैं शाहरुख के फैंस?
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “कोई बड़ी बात नहीं, मेरा मतलब है, आजकल कौन टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल नहीं करता है? जिनके पास शो होस्ट करने का बहुत अनुभव होता है वे भी टेलीप्रॉम्प्टर यूज करते हैं।” दूसरे ने लिखा, “आपके सलमान खान भी टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं।” तीसरे ने लिखा, “दिक्कत क्या है? आपको लगता है कि कोई भी व्यक्ति 30 मिनट के शो की स्क्रिप्ट याद कर पाएगा? ये एक अवॉर्ड शो है- हर चीज की एक स्क्रिप्ट होती है।” चौथे ने लिखा, “ये लोग 2000 से टेलीप्रॉम्प्टर का यूज कर रहे हैं; आपको आज पता चला क्या?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved