img-fluid

शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ का बनने जा रहा है सीक्वल, फराह खान लिख रही स्क्रिप्ट

February 06, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की साल 2004 में एक फिल्म आई थी। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 37.30 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) से 70.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब 21 साल बाद इसके सीक्वल (Sequel) पर काम किया जा रहा है। फराह खान की टीम और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की टीम मिलकर इस पर काम कर रही है।



शाहरुख को पसंद आया आइडिया
इस फिल्म का नाम ‘मैं हूं ना’ है। फराह खान इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रही हैं। पिंकविला को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “फराह के पास इसके सीक्वल के लिए एक आइडिया है। शाहरुख को आइडिया पसंद आया है। ऐसे में सीक्वल के स्क्रीनप्ले पर काम शुरू कर दिया गया है। फराह की राइटिंग टीम और रेड चिलीज की इन-हाउस राइटिंग टीम मिलकर स्क्रीनप्ले तैयार कर रही है।”

फिल्म में शाहरुख होंगे या नहीं?
सूत्र ने आगे बताया, “शाहरुख ने साफ कर दिया है कि वह सीक्वल बनाने के लिए सीक्वल नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आएगी तभी वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार होंगे।” कहा जा रहा है कि शाहरुख खान साल 2025 के मिड में फिल्म का पहला ड्राफ्ट सुनेंगे। अगर उन्हें ड्राफ्ट पसंद आएगा तभी वो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे।

वर्कफ्रंट
शाहरुख इस वक्त सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा, उनके पास ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी है।

Share:

  • कोलकाता कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्‍ली। कोलकाता के डलहौजी इलाके (Dalhousie area of ​​Kolkata) में बुधवार सुबह फैमिली कोर्ट (Family Court) परिसर में जो हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. कोर्ट (Family Court) में लोगों को न्‍याय देने वाले वहां के सभी जज भी इस घटना के बाद सकते में हैं. दरअसल, कुर्सी पर एक पुलिसकर्मी बैठा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved