मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की साल 2004 में एक फिल्म आई थी। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 37.30 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) से 70.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब 21 साल बाद इसके सीक्वल (Sequel) पर काम किया जा रहा है। फराह खान की टीम और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की टीम मिलकर इस पर काम कर रही है।
फिल्म में शाहरुख होंगे या नहीं?
सूत्र ने आगे बताया, “शाहरुख ने साफ कर दिया है कि वह सीक्वल बनाने के लिए सीक्वल नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आएगी तभी वो इस फिल्म को करने के लिए तैयार होंगे।” कहा जा रहा है कि शाहरुख खान साल 2025 के मिड में फिल्म का पहला ड्राफ्ट सुनेंगे। अगर उन्हें ड्राफ्ट पसंद आएगा तभी वो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे।
वर्कफ्रंट
शाहरुख इस वक्त सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा, उनके पास ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved