मुंबई (Mumbai) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ इस वक्त काफी सुर्खियों में है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार (Atlee Kumar) ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एटली ने फिल्म जवान को ऑस्कर के लिए भेजने की इच्छा भी जताई।
एटली ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “2020 में मैंने शाहरुख को जूम कॉल के जरिए फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, लेकिन उस वक्त लॉकडाउन था। एटली ने कहा, “मैं जवान को ऑस्कर में ले जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि शाहरुख खान ये इंटरव्यू देखें। मैं शाहरुख को फोन करने जा रहा हूं और उनसे इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजने का अनुरोध करूंगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved