मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्मों का जादू फैंस में हमेशा छाया रहता है। उनकी कुछ फिल्में तो ब्लॉकबस्टर रही हैं और अब वह फिल्म किंग लेकर आ रहे हैं। हालांकि उसकी रिलीज में अभी समय है। लेकिन उससे पहले शाहरुख ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। दरअसल,शुक्रवार को शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी 7 फिल्मों को री रिलीज करने की अनाउंसमेंट की गई। शाहरुख ने लिखा, मेरी कुछ पुरानी फिल्में दोबारा थिएटर्स पर आ रही है। उन फिल्मों का आदमी बदला नहीं है ज्यादा बस थोड़े बाल और अब थोड़ा ज्यादा हैंडसम है।
कौनसी फिल्म हो रही हैं दोबारा रिलीज
तो जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उसमें से एक है चेन्नई एक्सप्रेस जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। इसके अलावा उनकी फिल्म देवदास भी री रिलीज हो रही है। देवदास में शाहरुख, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे। दिल से फिल्म भी दोबारा रिलीज हो रही है। दिल से फिल्म में शाहरुख के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में थी।
सूचित्रा कृष्णमूर्ति के साथ शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना भी दोबारा रिलीज होगी। शाहरुख की सुपरहिट फिल्म में से एक ओम शांति ओम भी री रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। मैं हूं ना फिल्म जिसमें शाहरुख के साथ सुष्मिता सेन और जायद खान लीड रोल में थे। पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जवान भी दोबारा बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।
वैसे बता दें कि शाहरुख अब फिल्म किंग में भी नजर आएंगे जिसमें वह सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर भी होंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दीपिका और शाहरुख लंबे समय बाद साथ में बड़े पर्दे पर दिखेंगे। वहीं शाहरुख और सुहाना की भी साथ में पहली फिल्म है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved