
इंदौर। इंदौर (indore) आए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Movie Pathaan) को प्रदेश (Pradesh) में अनुमति देने के मामले में स्पष्ट कह दिया कि वह अगर फिल्म में आपत्तिजनक दृश्यों में बदलाव करते हैं तो ही सोचा जाएगा कि प्रदेश में फिल्म के अनुमति दी जाए या नहीं।
उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के दृश्य को आपत्तिजनक बताया और कहा कि अगर इस दृश्य के साथ फिल्म रिलीज होगी तो उसे अनुमति नहीं देंगे। फिल्म को लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला पहले ही ट्वीट कर चुके हैं कि फिल्म देखने से अच्छा है कि टिकट के दो-तीन सौ रुपए से गरीबों को खाना खिलाया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved