img-fluid

बेटी सुहाना के साथ किंग की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड जाएंगे शाहरुख

June 26, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग की शूटिंग (King’s shooting) करेंगे। शाहरुख की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस को जल्द ही शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना (Suhaana) को स्क्रीन पर देखने की उत्सुकता है। शाहरुख खान की यह फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और सुहाना जल्द ही फिल्म के शूट के लिए स्कॉटलैंड जाएंगी।


स्कॉटलैंड जाएंगे शाहरुख और सुहाना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए सितंबर के महीने में स्कॉटलैंड जाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, “शाहरुख और सुहाना ने सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में फिल्म के कुछ हिस्से मुंबई में शूट किए हैं। किंग एक बिग बजेट फिल्म है जिसका स्कॉटलैंड शेड्यूल सितंबर में शुरू होगा। ये शेड्यूल फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिता और बेटी की जोड़ी करीब 40 से 50 दिन के शेड्यूल के लिए स्कॉटलैंड जाएंगे।”

2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म 2026 में रिलीज होगी। सुहाना के 25वें बर्थ डे पर किंग की शूटिंग शुरू हुई थी। वहीं, जून के शुरुआती दिनों में शाहरुख का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शाहरुख खान व्हाइट वेस्ट, ग्रे बैगी पैंट्स, बिनी और सनग्लासेज में नजर आए थे। शाहरुख के हाथ में बहुत से टैटूज नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स किया था कि ये शाहरुख का किंग का लुक है।

फिल्म में नजर आ सकते हैं ये सितारे

शाहरुख खान की किंग में रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे। शाहरुख खान फिल्म में एंटी हीरो किरदार में नजर आएंगे।

Share:

  • Bihar: चुनाव आयोग की टीम पहुंची पटना, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेगी समीक्षा

    Thu Jun 26 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर हलचल तेज है। इस बीच विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) की नौ सदस्यीय टीम बुधवार की शाम को पटना पहुंची। टीम में शामिल अधिकारी अगले तीन दिनों तक अलग-अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved