
डेस्क। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्सर अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को बेटे आर्यन (Son Aryan) की डेब्यू सीरीज (Debut Series) ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर लॉन्च (Trailer Launch) इवेंट पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ जहां बेटे आर्यन के इस प्रोजेक्ट को शाहरुख सपोर्ट करते नजर आए तो वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपनी ही फिल्म का मजाक भी उड़ा दिया।
बुधवार को आयोजित ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान मंच पर अभिनेता मनीष चौधरी संग बातचीत कर रहे थे। जब मनीष ने फिल्म ‘जीरो’ का जिक्र किया, तो शाहरुख ने तुरंत हंसी-मजाक में कहा, ‘प्रोड्यूसर से प्रोड्यूसर की बात करूं… जो चाहो बनाओ, उल्लू बनाओ, गधा बनाओ, मामा बनाओ, लेकिन जीरो मत बनाना।’ किंग खान की इस बात को सुनकर दर्शक भी हंसी से लोटपोट हो गए।
आर्यन खान इस वेब सीरीज से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि वो चाहते हैं दर्शक आर्यन को भी उसी तरह प्यार और दुलार दें जैसे उन्होंने वर्षों से उन्हें दिया है। इस सीरीज का निर्माण शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved