मुंबई (Mumbai)। डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Bahal) के लिए दर्शकों के सामने एक नई कहानी परोसना फायदे का सौदा साबित हुआ। विकास की फिल्म ‘शैतान’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
बता दें कि 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘शैतान’ को आज 22 दिन हो गए हैं, इसके बाद भी दर्शकों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन की दमदार एक्टिंग ने सभी को खूब इंप्रेस किया। बॉक्स ऑफिस पर भी ‘शैतान’ ने जमकर कमाई की। ऐसे में अब ‘शैतान’ के 22वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने 22वें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 135.35 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved