
– पत्नी को करनी पडी महिला आयोग से शिकायत
नई दिल्ली। शक का कोई इलाज नहीं है। पति हमेशा पत्नी पर करता है और पत्नी भी पति पर जिंदगी भर करती है। शक होने पर कई लोग क्या-क्या नही करते। ऐसा ही एक मामला देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से आया है। यहाँ के एक शहर में एक पति ने अपनी पत्नी पर नजर रखने के लिए बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। फिर उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत महिला आयोग से कर दी, लेकिन इस घटना में चौंकाने वाला मामला यह है कि महिला आयोग के पूछताछ पर पति ने बताया कि कैमरा उसने अपने सेल्फ डिफेंस के लिए लगाया था।
चंदन और कांति की शादी 4 साल पहले हुई थी। कांति का आरोप है कि चंदन के घर वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे तथा दहेज की मांग करते थे। कांति का आरोप है कि उसके पिता ने जमीन बेची और 2 लाख रुपये दिए फिर भी कांति को परेशान करना बंद नहीं किया गया।
इस बीच कांति को शक था कि उसके पति का विवाह से पहले ही किसी और लड़की के साथ संबंध है इसलिए वह इस शक के कारण अपने मम्मी पापा के घर रहने चली गई। कांति बताया कि उसके जाने के बाद पूरे घर में पति ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे । कांति ने कहा कि मैं एक महिला हूं और निजी जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाना एक गलत बात है।
वहीं पति ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी पत्नी पर यकीन नहीं है वह किसी भी वक्त कोई भी घटना को अंजाम दे सकती है। मुझे अपने पत्नी कांति पर भरोसा नहीं है वह कभी भी मां पर अत्याचार कर सकती है। इस पूरे मामले को लेकर कांति ने अपने पति के बयान को साफ नकारा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved