
दुबई। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबले के बाद हुए ‘हैंडशेक विवाद’ (Handshake Controversy) पर आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से बयान आया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की सात विकेट से जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने भी पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से अभिवादन नहीं किया। इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज हो गया और उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।
एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने साफ कहा कि हाथ मिलाना केवल एक परंपरा है, कोई नियम नहीं। अधिकारी ने कहा, ‘देखिए, अगर आप नियमों की किताब पढ़ेंगे तो उसमें हाथ मिलाने का कोई जिक्र नहीं है। यह सिर्फ एक गुडविल जेस्चर है और खेल भावना के तहत दुनिया भर में एक परंपरा के रूप में निभाया जाता है।’
BCCI अधिकारी ने आगे कहा, ‘अगर इस बारे में कोई नियम नहीं है, तो भारतीय टीम बाध्य नहीं है कि वह विपक्षी टीम से हाथ मिलाए, खासकर तब जब दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हों।’ भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना अब बड़ा विवाद बनता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी भारत से मुंह की खाने के बाद बौखला गया है और उसने हाथ नहीं मिलाने के लिए मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हटाने की मांग की है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टीम के इस स्टैंड का समर्थन किया था और मैच के बाद जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की थी तथा पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई थी।
सूत्रों के अनुसार, अगर भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है तो खिलाड़ी नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। नकवी एसीसी प्रमुख होने के नाते विजयी टीम को ट्रॉफी दे सकते हैं। दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के समय भी एक दूसरे से बात नहीं की। दोनों कप्तानों ने टीमशीट मैच रैफरी को सौंपी थी। यह भी समझा जा रहा है कि हाथ नहीं मिलाने का फैसला नीतिगत है और अगले रविवार को अगर भारत का सामना पाकिस्तान से सुपर 4 चरण में फिर से होता है तो इसे दोहराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved