img-fluid

परफॉर्मेंस के दौरान फिसलकर गिरी शकीरा, फिर भी जीत लिया फैंस का दिल

May 27, 2025

वाशिंगटन। इंटरनेशनल पॉप स्टार शकीरा (Shakira) कुबेक में परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर फिसलकर गिर पड़ीं। घटना उस वक्त हुई जब कोलंबिया (Colombia) की मशहूर स्टार साल 2001 में आए उनके गाने ‘व्हेनएवर व्हेरएवर’ पर परफॉर्म कर रही थीं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने पोस्ट कर दिया। शकीरा का बैलेंस बिगड़ता है और वह गिर पड़ती हैं। वीडियो में शकीरा को गिरने के बाद तुरंत ही संभलते और फिर अपनी परफॉर्मेंस कंटिन्यू करते देखा जा सकता है।

गिरने के बाद भी जारी रखी परफॉरमेंस
शकीरा ने जिस तरह परफॉर्मेंस को जारी रखा और अपने आप को संभाला उसकी फैंस ने जमकर तारीफ की। कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि शकीरा ने जैसे खुद को संभाला उसके लिए फैंस ने जोरदार तालियां बजाकर उनकी हिम्मत बढ़ाई। शकीरा को किसी ने ‘क्वीन’ तो किसी ने ‘हिम्मत की मूरत’ कहकर तारीफ की है। शकीरा ने खुद भी अपने गिरने का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाला था जो कि 24 घंटे की समय सीमा के बाद एक्सपायर हो गया।



शकीरा के एटिट्यूड से इंप्रेस हुए फैंस
कमेंट सेक्शन में एक फॉलोअर ने लिखा, “उसने खुद को ऐसे संभाला जैसे कोई बॉस संभालता है।” दूसरे ने लिखा, “शकीरा ने दिखा दिया कि वह कितनी टफ और प्रोफेशनल डांसर है।” इस टूर के दौरान हुई यह पहली ऐसी चीज नहीं है। फरवरी में शकीरा ने पेरु में आयोजित अपना एक शो पोस्टपोन कर दिया था क्योंकि उन्हें पेट में तकलीफ थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने इस बारे में एक इंस्टा पोस्ट करके अपने फैंस को बताया था। शकीरा की तकलीफ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें इमरजेंसी में दिखाना पड़ा था।

Share:

  • 24 साल बड़ी तब्बू संग इंटीमेट सीन करने पर ईशान खट्टर बोले- मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया

    Tue May 27 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ईशान (Ishaan khattar) ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ईशान ने महज छोटी सी उम्र में ही कमर्शियल फिल्मों के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है। साल 2020 में रिलीज हुई ईशान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved