img-fluid

शक्ति कपूर बोले-आलिया भट्ट से ज्यादा फीस लेती हैं श्रद्धा कपूर

December 25, 2025

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। वह कम फिल्में करती हैं, लेकिन उनकी डिमांड काफी ज्यादा है। यही कारण है कि उनकी फीस भी बाकी एक्ट्रेसेस से ज्यादा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात उनके पिता और दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर ने कही है। उन्होंने आलिया भट्ट और अनन्या पांडे का नाम लेकर कहा कि उनकी बेटी की फीस इन दोनों एक्ट्रेसेस से ज्यादा है।

पढ़िए शक्ति कपूर का पूरा बयान

जी हां, शक्ति कपूर ने ‘द पावरफुल ह्यूमन्स’ को दिए पॉडकास्ट में कहा, “वह बहुत कम फिल्में करती है। वह सबसे अच्छी फिल्में चुनती है और अपनी अन्य एक्ट्रेसेस से ज्यादा फीस लेती है।” उन्होंने फिर आलिया भट्ट और अनन्या पांडे का जिक्र करते हुए कहा, “वह इन एक्ट्रेस से भी ज्यादा फीस लेती है।”



श्रद्धा को नहीं मिल रहा है काम?

पॉडकास्ट के दौरान शक्ति कपूर को बताया गया कि ऐसी अफवाहें हैं कि श्रद्धा को काम नहीं मिल रहा है। ये सुनकर शक्ति कपूर हंस दिए और बोले, “उसे काम नहीं मिल रहा है? उसकी बहुत डिमांड है, लेकिन वो अपनी मर्जी से साल में एक या दो फिल्में करती है।”
‘बहुत जिद्दी है’

श्रद्धा की पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा, “बहुत जिद्दी है। श्रद्धा वही करती है जो उसका दिल कहता है। उसके कुछ उसूल हैं और वह उन उसूलों पर ही चलती है।” अपने और श्रद्धा के रिश्ते के पर शक्ति कपूर बोले, “हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है। कभी-कभी हम लड़ते हैं, कभी-कभी छुट्टियों का प्लान बनाते हैं, कभी-कभी फिल्मों पर बात करते हैं। मुझे उस पर बहुत गर्व है – उसकी परफॉर्मेंस शानदार होती है। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है।”

श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ

श्रद्धा, विराट कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्ती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 94.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा से भी आगे हैं।

Share:

  • नानू और नानी से जुड़े सवाल पर फंसे अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत ने दिया ये आइडिया

    Thu Dec 25 , 2025
    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। उनके नाना इस बात से काफी उत्साहित हैं। अगस्त्य फिल्म का प्रमोशन करने नाना अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC) पर पहुंचे। साथ में उनकी मां श्वेता और बहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved