img-fluid

शक्ति कपूर का सीन: ऑनस्क्रीन दुपट्टा खींचते ही माता-पिता उठकर चले गए थिएटर से

January 04, 2026

नई दिल्ली। शक्ति कपूर(Shakti Kapoor revealed) ने बताया कि उनके माता-पिता(their parents) को इस बात से शर्मिंदगी महसूस हुआ करती थी(I used to feel embarrassed) कि वो विलेन्स(Those villains) के किरदार निभाते हैं। हालांकि बड़ी कोशिश के बाद(After much effort) अपनी जगह बना पाए शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) ने अपना स्टैंड साफ कर दिया(He made his position clear)।

बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर शक्ति कपूर(Bollywood’s legendary actor Shakti Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत(Start of your career) उस दौर में की थी, जब बहुत से लोगों के लिए सिनेमा(Cinema) एक सम्मानजनक पेशा नहीं हुआ करता था। लोग(People) फिल्मों में काम करने वालों को(Those who work in films) जज किया करते थे(They used to judge) और माता-पिता(Parents) नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे मनोरंजन जगत(Entertainment world) में कदम रखें। शक्ति कपूर को फेम उनके निगेटिव किरदारों के जरिए मिला था, लेकिन उनके माता-पिता को यह पसंद नहीं था। शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) ने बताया कि एक बार तो उनके पेरेंट्स उन्हें विलेन के तौर पर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते देख थिएटर से बाहर चले गए थे।


थिएटर से उठकर चले गए थे मां-बाप
शक्ति कपूर ने अल्फा नियॉन स्टूडियोज के साथ बातचीत में बताया, “मेरी 2 बड़ी फिल्में रिलीज़ हो चुकी थीं और एक और बड़ी फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ रिलीज हुई थी, तो मैंने अपने माता-पिता से फिल्म देखने के लिए कहा। मेरे माता-पिता फिल्म देखने गए। लेकिन जब फिल्म शुरू हुई तो मेरे पहले ही सीन में मुझे एक लड़की का दुपट्टा खींचते हुए दिखाया गया।” शक्ति कपूर ने बताया, “मेरे पापा ने तुरंत मेरी मां से थिएटर से उठकर बाहर जाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘यह पहले बाहर ऐसा करता था और अब बड़े पर्दे पर भी ऐसा कर रहा है। देखो यह क्या कर रहा है। मैं यह फिल्म नहीं देखना चाहता।”

पूछा- तुम गुंडों के रोल क्यों कर रहे हो?
शक्ति कपूर ने बताया कि उन्होंने मुझे बुलाया और डांटा। उन्होंने कहा कि तुम कैसे रोल कर रहे हो? और देखो किसके साथ ऐसे काम कर रहे हो? उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अच्छे इंसान के किरदार निभाने चाहिए और हेमा मालिनी और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहिए। वो मुझसे पूछते थे, तुम गुंडों के रोल क्यों कर रहे हो?” हालांकि शक्ति कपूर ने अपने माता-पिता की सलाह नहीं मानी। शक्ति कपूर ने बताया, “मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे जन्म दिया है और सिर्फ यही चेहरा दिया है। इस चेहरे को देखकर कोई मुझे अच्छे इंसान या हीरो का रोल नहीं देगा।”

बेटी श्रद्धा कपूर को भी होती थी शर्मिंदगी
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर जिन्हें सिनेमा जगत में बेशुमार प्यार मिलता है। उन्होंने भी एक बातचीत के दौरान माना था कि जब वह छोटी थीं तो अपने पिता के निगेटिव रोल्स करने को लेकर नाराज रहा करती थीं। श्रद्धा कपूर ने एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा, “मैं विलेन्स के रोल करने को लेकर उन पर चिल्लाती थीं। मुझे इस बात से तकलीफ होती थी, लेकिन फिर मेरी मां ने समझाया कि वह सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं।” बता दें कि शक्ति कपूर ने 1990 के दशक में कई यादगार निगेटिव रोल किए थे।

Share:

  • ओडिशा: पत्थर की खदान में अवैध खनन के लिए विस्फोट, 2 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका....

    Sun Jan 4 , 2026
    ढेंकनाल. ओडिशा (Odisha) में ढेंकनाल जिले के मोटांगा पुलिस स्टेशन इलाके में शनिवार देर रात एक पत्थर की खदान (stone quarry) में बड़ा धमाका हुआ. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. जिनके रेस्क्यू (Rescue) के लिए बचाव दल अभियान चला रहा है. वहीं इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved