
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया । एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 दिसंबर, 2021 से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (RBI Governor) के रूप में शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।”
बतादें कि इससे पहले शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे। बाद में उनको तीन साल के लिए रिजर्व बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा उन्होंने वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। साथ ही शक्तिकांत दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी काम किया है।
वहीं, उल्लेखित है कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार की गई थी। रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था। लेकिन बाद में 1937 में इसे स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया । केंद्रीय कार्यालय वह जगह है जहां गवर्नर बैठता है और जहां नीतियां तैयार की जाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved