
– हाइड्रोलिक गाड़ी पर कर्मचारी सवार होकर करते हैं पेड़ों की छंटाई
– उद्यान के साथ-साथ विद्युत कार्यों में भी काम आएगी गाड़ी
इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam) ने पेड़ों की छंटाई के लिए 30 फीट ऊंचाई तक पहुंचने वाली शक्तिमान गाड़ी खरीदी है और आने वाले दिनों में दो और ऐसी गाडिय़ां निगम को मिलने वाली है। प्रयोग के तौर पर नक्षत्र वाटिका, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऊंचाई तक के पेड़ों की छंटाई का कार्य कल किया गया।
सफाई कार्यों के लिए बड़ी संख्या में पहले से ही निगम के पास संसाधन और गाडिय़ां मौजूद हैं। अब डीजल गाडिय़ों के बजाए सीएनजी गाडिय़ां निगम के बेड़े में तेजी से शामिल की जा रही हैं, ताकि वायु प्रदूषण की गुणवत्ता में भी सुधार हो सके। कुछ दिनों पहले ही कई सीएनजी वाली हल्ला गाडिय़ों निगम ने वार्डों में दौड़ाना शुरू कर दी हैं। कल निगम को पेड़ों की छंटाई के लिए बड़ा वाहन शक्तिमान मिला है, जिसमें लगी ट्राली पर बैठकर कर्मचारी मशीन के माध्यम से 30 फीट ऊंचाई तक पेड़ों की छंटाई कर रहे हैं। निगम एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक ऐसी दो गाडिय़ां और आने वाले दिनों में निगम को मिलेगी। उक्त गाडिय़ों की यह खासियत है कि इसे बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के सुधार कार्य से लेकर कई अन्य कार्यों में भी उपयोग में लाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved