सतना। मध्यप्रदेश में सतना (Satna MP) जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel District Hospital) में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली (Restoration of health system) की एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां मैहर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को जब इलाज के लिए लाया गया तो उसे ड्रिप चढ़ाने के लिए एक स्टैंड तक नसीब नहीं हुआ है। मजबूरी में घायल की 72 वर्षीय बुजुर्ग दादी को करीब आधे घंटे तक हाथ में ड्रिप की बोतल पकड़कर खड़े रहना पड़ा है।
सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में ड्रिप स्टैंड की कमी नहीं है, लेकिन स्टाफ की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जिला अस्पताल की ऐसी बदइंतजामी सामने आई हो। इससे पहले भी मरीजों को स्ट्रेचर और बेड न मिलने की शिकायतें आम रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब जिला मुख्यालय के मुख्य अस्पताल का यह हाल है, तो ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति कैसी होगी। रोजाना सैकड़ों मरीजों का इलाज करने वाले इस अस्पताल में इस तरह की घटनाएं स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों की पोल खोल रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved