img-fluid

शर्म वाली कांग्रेस की ‘बीड़ी’ मानसिकता, PM मोदी का गर्व भरा ‘बिहार’ का फुल फॉर्म

September 05, 2025

पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को दोबारा उभारने की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के किये धरे पर कांग्रेस के नेता ही पानी फेरने में जुटे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) को गाली और उनकी मां पर अपशब्द के विवादों से कांग्रेस अभी निकली भी नहीं थी कि केरल (Kerala) की कांग्रेस ईकाई के पोस्ट पर सियासी विवाद छिड़ गया है. केरल इकाई ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी है. कांग्रेस की केरल इकाई ने लिखा, ‘बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता. केरल कांग्रेस के इस ट्वीट से सियासी बयान बढ़ गया है.

बता दें कि बीते दिनों रेवंत रेड्डी, एमके स्टालिन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने बिहार और बिहारियों को लेकर नफरत दिखाई है. लेकिन इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो बिहार पर गर्व करते रहे हैं और इसको अपने शब्दों से भी कई बार प्रकट किया है. बीते दिनों पीएम मोदी जब बिहारपहुंचे थे तो यहां उन्होंने BIHAR का फुल फॉर्म बताते हुए बिहारवासियों के योगदान को याद किया और बिहार के लोगों को गर्व की अनुभूति दी थी. आइये आगे जानते हैं कांग्रेस के नेता किस प्रकार बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते रहे हैं और पीएम मोदी ने किस प्रकार बिहार के लोगों कों को उनकी समृद्ध, अद्भुत संस्कृति और संसाधन संपन्न राज्य के रूप में प्रस्तुत कर हर बिहारवासी के स्वाभिमान को ऊंचा कर दिया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को गर्व का प्रतीक बताते हुए हमेशा ही इस राज्य का सकारात्मक पक्ष दुनिया के सामने रखा है. पीएम मोदी ने बिहार के लिए एक खास फुल फॉर्म दिया और प्रत्येक अक्षर के माध्यम से राज्य की विशेषताओं को उजागर किया. इसमें राज्य की समृद्धि, संस्कृति, संसाधन और महत्वाकांक्षा को बताया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए एक विशेष फुल फॉर्म दिया था जिसमें B का अर्थ Bountiful यानी समृद्ध बिहार, I का मतलब Incredible यानी अद्भुत बिहार, H का Honest अर्थ ईमानदार बिहार, A का अर्थ Aspirational यानी महत्वाकांक्षी बिहार और R का अर्थ Resourceful यानी संसाधन संपन्न बिहार होता है.

पीएम मोदी ने बिहार का यह फुल फॉर्म बिहार की एक सभा के दौरान दिया था. इस सभा में प्रधानमंत्री ने बिहार की प्रगति और विकास की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की, इस फुल फॉर्म के माध्यम से प्रधानमंत्री ने बिहार को एक समृद्ध, अद्भुत और संसाधन संपन्न राज्य के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने राज्य के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की और बिहारवासियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद के साथ उनका गौरव याद दिलाया. लेकिन, यह भी हकीकत है कि कांग्रेस के नेता लगातार बिहार को लेकर ओछी टिप्पणी करते रहे हैं. बीते 26 जून को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार को “छोटा-मोटा राज्य” कहकर संबोधित किया था जिसको लेकर बिहार में हंगामा मच गया था. अब केरल कांग्रेस के ताजा ट्वीट ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है और लोग कह रहे हैं कि बिहार को लेकर कांग्रेस की यही मानसिकता रही है.

Share:

  • विराट कोहली और युवराज सिंह के रिश्तों पर सनसनीखेज खुलासा, क्रिकेटर सिर्फ पैसे और पावर के भूखे

    Fri Sep 5 , 2025
    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अपने बेटे युवराज (Yuvraj Singh) और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच के रिश्ते (Relations) पर खुलकर बात की और कहा कि वे कभी दोस्त (Friend) नहीं रहे. 2019 में संन्यास की घोषणा करने वाले पंजाब के इस ऑलराउंडर ने अपने करियर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved