img-fluid

महाराष्ट्र से सामने आई शर्मसार घटना, 8 साल के बच्चे से साफ कराया कोरोना मरीजों का टॉयलेट

June 03, 2021

महाराष्ट्र(Maharashtra) के बुलढाणा में एक आठ साल के बच्चे से कोविड केयर सेंटर का टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है। बच्चे का टॉयलेट की सफाई करता वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद उससे ये काम करवाने वाले ग्राम पंचायत समिति के सदस्य को निलंबित कर दिया गया है।

सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए इस वीडियो में एक छोटा बच्चा टॉयलेट (Toilet) साफ कर रहा है। इसके लिए एक आदमी उसके मराठी भाषा में निर्देश भी दे रहा है। पिछले तीन दिन से वायरल हो रहा ये वीडियो महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मरोड़ गांव का है। यह वीडियो गांव में जिला परिषद स्कूल का है, जिसे फिलहाल प्रशासन ने आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया है।



मौजूदा समय में यहां कोरोना के मरीज भर्ती हैं। गांव समिति को पता चला कि यहां जिला अधिकारी निरीक्षण के लिए आने वाले हैं। ऐसे में कोई टॉयलेट की सफाई के लिए राजी नहीं था। तो पंचायत समिति के एक अधिकारी ने अपने नंबर बनाने के लिए आठ साल के बच्चे को धमकाकर टॉयलेट साफ करवाया।

कोरोना मरीजों का टॉयलेट साफ करने के लिए जब कोई नहीं मिला तो इसके लिए बच्चे से सफाई करवाई गयी। बच्चे ने बताया कि टॉयलेट साफ कराने के लिए उसे लकड़ी से मारने की बात कह कर धमकाया गया। बच्चे ने बताया कि टॉयलेट साफ कराने के बदले उसे पचास रुपए दिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक वीडियो में पंचायत समिति का जो अधिकारी बच्चे को निर्देश दे रहा है उसके निलंबित कर दिया गया है। वहीं बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने इस घटना के लिए जिम्मदार अधिकारियों पर एक्शन लेने की मांग की है ।

Share:

  • आने जा रही है देश मे एक और Vaccine, कीमत होगी केवल 110 रुपये, 30 करोड़ डोज़ बुक

    Thu Jun 3 , 2021
    नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने बायोलॉजिकल-ई को 30 करोड़ रुपये का ऐडवांस पेमेंट करने का फैसला लिया है। बदले में कंपनी कोविड-19 वैक्‍सीन की 30 करोड़ डोज रिजर्व रखेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सभी डोज अगस्‍त से दिसंबर 2021 के बीच बनाकर स्‍टॉक कर ली जाएंगी। ऐडवांस में वैक्‍सीन मैनुफैक्‍चरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved