img-fluid

टोरंटो रथयात्रा में शर्मनाक घटना, शरारती तत्वों ने फेंके अंडे, भारत की कनाडा को दो टूक

July 15, 2025

नई दिल्‍ली । कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) में हालिया रथ यात्रा (Rath Yatra) के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर हिंदू (Hindu) आस्था पर हमला किया गया। कुछ लोगों ने रथ यात्रा को निशाने में लेते हुए अंडे फेंके। इस घटना को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह कृत्य त्योहार की भावना और सामाजिक सौहार्द के विरुद्ध है।

प्रवक्ता जायसवाल ने कहा, “हमने टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा किए गए व्यवधान की रिपोर्टें देखी हैं। इस प्रकार के घृणित कार्य अत्यंत खेदजनक हैं और उस त्योहार की भावना के खिलाफ हैं, जो एकता, समावेशिता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है।”


भारत की दो टूक
भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कनाडा की नवनिर्वाचित सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रवक्ता ने कहा, “हमने इस मामले को कनाडाई अधिकारियों के समक्ष दृढ़ता से उठाया है, ताकि इस कृत्य के दोषियों को जिम्मेदार ठहराया जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आशा है कि कनाडाई सरकार लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

धार्मिक भावनाओं पर हमला
बता दें कि कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए रथ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों का विशेष महत्व है। आयोजन के दौरान शांति और सौहार्द की परंपरा रही है, लेकिन इस बार हुई घटना से समुदाय में रोष है।

भारत ने स्पष्ट किया है कि वह विदेशों में रहने वाले भारतीयों की धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

Share:

  • तमिलनाडु में शर्मनाक घटना, शराबियों ने स्कूल में पीने के पानी में मिलाया इंसानी मल, बच्चों को परोसा उसी से बना खाना

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवरुर जिले (Tiruvarur district) से ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपका मन भी विचलित हो जाएगा। यहां एक सरकारी स्कूल (Government school) में कथित तौर छात्रों (Students) को पर इंसानी मल (human feces) से दूषित पानी से बना खाना परोसा गया है। जानकारी के मुताबिक यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved