मुंबई। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अक्सर अपनी जिंदगी और करियर को लेकर बेबाक अंदाज में बोलती रही हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने रियलिटी शोज (Reality shows) के दौरान मिले अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह उनकी फैमिली बैकग्राउंड को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया। शमिता ने कहा कि चाहे ‘झलक दिखला जा’ हो या ‘बिग बॉस*’, उन्हें कई बार सिर्फ इसलिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि वो एक “अच्छे घराने” से आती हैं।
‘मुझे पहले ही रिजल्ट पता था’
शमिता शेट्टी ने याद करते हुए पिंकविला को बताया, “जब मुझे ‘झलक दिखला जा’ ऑफर हुआ था, तो शो देने वाले ने साफ कहा था कि तुम ये शो जीत नहीं पाओगी, क्योंकि तुम एक अच्छे परिवार से आती हो। मैंने जवाब दिया कि ठीक है, पर मुझे कोशिश करने दो। फिर मैंने उनसे भारी-भरकम फीस ली। मैंने शो में अपना 100% दिया। दिन में 10–12 घंटे डांस किया, कई चोटें झेलीं, यहां तक कि मेरी नाक भी टूट गई थी। लेकिन आखिर में नतीजे ने मुझे तोड़ दिया।”
‘मैं शेट्टी परिवार से हूं’
मेकर्स से पूछा सवाल
शमिता ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ और उसके बाद ‘बिग बॉस टीवी’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जब मुझे ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद ‘बिग बॉस टीवी’ ऑफर हुआ तो मैंने मेकर्स से पूछा कि जब आपको पता है आप मुझे जीतने नहीं देंगे, तो मुझे क्यों बुला रहे हैं?” पत्रकार ने पूछा, “आपको पता था?” शमिता बोलीं, “हां!मुझे पता था, लेकिन फिर मैंने सोचा कि शो नहीं, लेकिन लोगों का दिल तो जीत ही सकती हूं और सच में ऐसा ही हुआ। उस शो के बाद मुझे ढेर सारा प्यार मिला।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved