
मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) धमाकेदार अंदाज में शुरू हो गया है. शो के पहले दिन ही घर में कई झगड़े हुए. खाने से शुरू हुए विवाद पर्सनल लेवल तक भी पहुंचे. अब बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने कोरियोग्राफर निशांत भट्ट (Nishant Bhat) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दोनों एक-दूसरे से परिचित हैं, लेकिन शमिता ने खुलासा किया कि एक कारण है, जिसकी वजह से उन्होंने दूरी बना रखी है.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) घर में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वो सभी से बातचीत कर रही हैं. साथ ही अपने विचार भी लोगों सामने रख रही हैं. इस बीच उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक अनुभव साझा किया है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बात बताई जो सभी को हैरान कर रही है.
बता दें, पेशे से कोरियोग्राफर निशांत भट (Nishant Bhat) ने उल्लेख किया था कि उन्होंने शमिता शेट्टी के साथ काम किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved