img-fluid

शामली : ट्रैक पर रखा था 10 फीट लंबा पाइप, बिछाए पत्थर, पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा…

June 01, 2025

शामली. दिल्ली-सहारनपुर (Delhi-Saharanpur) पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) को पलटाने (overturn) की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक (railway track) पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप (10 feet long pipe) रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है.



जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 64021 दिल्ली से यूपी के शामली की ओर जा रही थी. रास्ते में उसे पटरी से उतारने की सुनियोजित साजिश रची गई. रात करीब 10:30 बजे ट्रेन जब शामली और बलवा स्टेशन के बीच पहुंची तो ट्रैक पर पाइप रखे मिले. ट्रैक पर पत्थर बिछाए गए थे. एक लोहे का पाइप 10 फीट लंबा था. हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पायलट ने ट्रैक पर दूर से पाइप देख लिया था. इस पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. काफी देर तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रैक पर पत्थर बिछे हैं और लंबे पाइप भी रखे गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके में छानबीन भी की.

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लोहे के ये पाइप नलकूप से चोरी किए गए थे, जिन्हें बाद में रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया. इस पूरे मामले की फिलहाल गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है.

लोको पायलट की सतर्कता से ना सिर्फ एक बड़ा हादसा टल गया, बल्कि ट्रेन में सफर कर रहे हज़ारों यात्रियों की जान भी बच गई.

Share:

  • सनकी आशिक ने दोस्तों की मदद से मॉडल मर्सिडीज में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, जानें क्या है मामला

    Sun Jun 1 , 2025
    सूरत. गुजरात (Gujarat) के सूरत (soorat) में सड़क पर पार्क एक मर्सिडीज कार (mercedes car) में आग (fire) लगाने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर कार की मालिक मॉडल ने वेसु पुलिस थाने में लिखित रूप से शिकायत की थी. वेसु थाना पुलिस ने पेशे से मॉडल की मर्सिडीज कार में आग लगाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved