मेलबर्न। टीम इंडिया (team india) को गुरुवार 10 नवंबर को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है, जबकि पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान (Pakistan) से होगा।
आपको बता दें कि गुरुवार को एडिलेड में दोनों टीमों के बीच जंग होनी है, इस बीच भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर कोई उनकी तारीफों में पुल बांध रहा है, इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा है कि जो सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, वो काफी कम लोग कर पाते हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया है। अभी तक खेले गए पांच मैच में 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा है। सूर्यकुमार यादव अबतक 3 फीफ्टी जमा चुके हैं।
विदित हो कि सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के दबाव में आने के बजाय उनके ऊपर दबाव बनाना पसंद करते हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वह तेजी से खेलते हुए रन बनाना ही अपना सबसे बड़ा लक्ष्य मानते हैं और चारों तरफ धाकड़ शॉट जड़ते हैं। टूर्नामेंट में वह 3 फिफ्टी जमा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved