img-fluid

शेन वॉटसन ने कहा, सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज अभी तक नहीं देखा

November 08, 2022

मेलबर्न। टीम इंडिया (team india) को गुरुवार 10 नवंबर को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है, जबकि पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान (Pakistan) से होगा।

आपको बता दें कि गुरुवार को एडिलेड में दोनों टीमों के बीच जंग होनी है, इस बीच भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर कोई उनकी तारीफों में पुल बांध रहा है, इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा है कि जो सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, वो काफी कम लोग कर पाते हैं।



भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल की फॉर्म में हैं, उनको लेकर शेन वॉटसन ने बयान दिया है। शेन वॉटसन ने कहा कि सूर्या को यहां बल्लेबाजी करते देखना काफी शानदार है, वह उन्हें आईपीएल में भी फॉलो करते रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि आईपीएल में जो किया उसके बाद उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में उसे दोहराना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में आकर लगातार रन बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है। शेन वॉटसन ने कहा कि बॉलर को पढ़ना और फिर उनके खिलाफ इस तरह के शॉट खेलना मज़ेदार है. फील्डर्स के हिसाब से शॉट खेलना, ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में रन बटोरना आसान बात नहीं है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया है। अभी तक खेले गए पांच मैच में 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा है। सूर्यकुमार यादव अबतक 3 फीफ्टी जमा चुके हैं।

विदित हो कि सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के दबाव में आने के बजाय उनके ऊपर दबाव बनाना पसंद करते हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वह तेजी से खेलते हुए रन बनाना ही अपना सबसे बड़ा लक्ष्य मानते हैं और चारों तरफ धाकड़ शॉट जड़ते हैं। टूर्नामेंट में वह 3 फिफ्टी जमा चुके हैं।

Share:

  • एक हजार करोड़ की इस्लामिया करीमिया की जमीन मिल सकती है निगम को

    Tue Nov 8 , 2022
    लीज शर्तों के उल्लंघन पर शासन करेगा कार्रवाई, प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट भोपाल भेजी, संस्था ने राजस्व के साथ पीडब्ल्यूडी की भी जमीन हड़प ली इंदौर। पलासिया (Palasiya) जैसे महंगे क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक कीमत की बेशकीमती पौने 3 लाख स्क्वेयर फीट जमीन नगर निगम (Nagr Nigam) को मिल सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved