img-fluid

शनिदेव की इन लोगो पर रहती है बुरी नजर, शनिदोष से बचने में मददगार होंगे ये उपाय

May 08, 2021

आज का दिन शनिवार (Saturday) है और मान्‍यता के अनुसार इस दिन भगवान शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है । आज हम आपको बतानें जा रहें हैं कि शनिदेव किन पर अपनी बुरी नजर डालतें हैं । शनिदेव कर्मों का फल और न्याय प्रिय देवता माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, शनि देव (Shani Dev) जातक को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। अगर शनि देव प्रसन्न होते हैं तो सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और तरक्की भी हो जाती है। वहीं जन्म कुंडली में शनि की कुदृष्टि होने से बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं और एक के बाद एक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जानिए शनि देव किन लोगों पर डालते हैं अपना बुरा असर-

धार्मिक मान्यता के अनुसार, घर में साफ-सफाई न होने और चीजों के अस्त-व्यस्त पड़े होने से भी शनि की प्रतिकूलता बढ़ती है। जो व्यक्ति झूठ बोलते हैं, दूसरों के साथ गलत बर्ताव करते हैं और माता-पिता का अपमान करते हैं। उन लोगों पर भी शनि देव अपनी कृपा नहीं बरसाते है। ऐसे लोगों को शनिदेव के प्रभाव के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।


हर दिन मदिरा-पान करने वालों खासतौर पर मंगलवार(Tuesday), गुरुवार और शनिवार के दिन। ऐसे लोगों पर शनिदेव की बुरी दृष्टि पड़ने की संभावना प्रबल होती है। पूर्णिमा प्रदोष व्रत, एकादशी, चतुर्थी और अमावस्या के दिन मांस-मदिरा खाने और पीने वालों पर भी शनिदेव अपनी कुदृष्टि डालते हैं।

कमजोर, महिला या गरीब का हक छीनने वालों पर भी शनि देव बुरा असर डालते हैं। कहा जाता है कि धर्म, देवता, मंदिर और गुरु का अपमान करने वालों पर भी शनि ग्रह की प्रतिकूलता बढ़ती है। जिसके कारण ऐसे लोगों को मानसिक तनाव व सेहत संबंधी विकारों का सामना करना पड़ता है।

शनि देव को कैसे करें प्रसन्न-
शनि दोष (Shani Dosh) से मुक्ति पाने के लिए जीवन में हर काम को ईमानदारी से करें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें। शनिवार के दिन शनिदेव के साथ हनुमान जी (Hanuman ji) की भी पूजा करें। इसके अलावा शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। सूर्योदय से पूर्व उठें और भगवान शंकर की भी विधि-विधान से पूजा करें। शनि देव के मूल मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करने से लाभ होता है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • Kangana Ranaut हुई Corona Positive, खुद को घर में किया क्वारंटाइन

    Sat May 8 , 2021
      मुबंई। बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगाना रनौत (Kangana Ranaut) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैंस के साथ शेयर की है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved