img-fluid

19 मई को है शनि जयंती, इस दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का करे सेवन, वरना रूष्‍ठ होंगे शनिदेव

May 14, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । ज्योतिष में शनि को बहुत शक्तिशाली माना जाता है. नवग्रहों में न्यायधीश कहलाने वाले शनि ग्रह (saturn) के बारे में मान्यता है कि यदि यह किसी कुंडली में शुभ फल प्रदान करे तो व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं, जबकि इनकी वक्र दृष्टि पड़ते ही मनुष्य संकटों से घिर जाता है. इस साल शनि जयंती 19 मई 2023 को है.

इस दिन शनि देव (shani dev) की पूजा करने से कभी न खत्म होने वाला सुख प्राप्त होता है लेकिन शनि जयंती (Shani Jayanti ) पर कुछ सावधानी जरुर बरतें, तभी फल प्राप्त होगा. शनि जयंती के दिन कुछ चीजों का सेवन करने की मनाही है, मान्यता है ऐसा करने पर शनि देव क्रोधित (angry ) हो जाते हैं.


शनि जयंती पर न खाएं ये चीजें (Shani Jayanti Rules)
दूध
शनि जयंती का पूरे दिन शनि देव का प्रभाव तेज रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध का संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र यौन इच्छाओं का कारक ग्रह है. वहीं शनि देव का संबंध अध्यात्म से है. ऐसे में शनि जयंती पर दूध के सेवन से बचें. कहते हैं इससे घर में अपव्‍यय बढ़ने लगता है. वैवाहिक जीवन में परेशानी शुरू हो सकती है.

लाल मिर्च
शास्त्रों में शनि देव को उग्र स्वभाव का माना गया है, यही कारण है कि शनि जयंती के दिन लाल मिर्च जैसे ज्वलनशील पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए. शनि देव के क्रोध और अशुभ प्रभाव से बचना चाहते हैं तो शनि जयंती पर लाल मिर्च का त्याग करें, अन्यथा जीवन मुश्किलों से घिर जाता है.

मसूर दाल
मसूर दाल का रंग लाल होता है. मसूर दाल से मंगल ग्रह का गहरा संबंध है. इसके सेवन से व्यक्ति का क्रोधी स्वभाव का होता है. शनि जयंती के दिन मसूर की दाल का सेवन गलती से भी न करें. ऐसा करने पर बुरे परिणाम झेलने पड़ेंगे.

खट्‌टी चीज
शनि जंयती इस साल शुक्रवार को है, ऐसे में इस दिन खट्‌टी चीजें और भोजन में भी खट्‌टे पदार्थ का सेवन न करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. अनावश्यक धन खर्च बढ़ने लगते हैं.

पाप है इन चीजों का सेवन
धार्मिक मान्यता है कि शनि जयंती पर जो व्यक्ति मांसाहार, तामसिक भोजन और मदिरा पान करता है उसके जल्द बुरे दिश शुरू हो जाते हैं.हिंदू धर्म में शराब का सेवन राक्षसी प्रवृत्ति बढ़ाने वाला माना गया है. इनके सेवन से शनि देव और मां लक्ष्क्षी की अप्रसन्नता का पात्र बन सकते हैं जिससे आर्थिक और शारीरिक रूप से नुकसान भुगतना पड़ सकता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते है.

Share:

  • हरदा में 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत

    Sun May 14 , 2023
    हरदा। हरदा की अजनाल नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 12.30 की है। 15 से 17 साल के तीनों बच्चों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर होमगार्ड एवं स्थानीय गोताखोरों ने तीनों को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved