img-fluid

Shani Margi: पांच राशियों के आएंगे अच्छे दिन, ये रहें सावधान

September 25, 2021

नई दिल्ली। न्याय के देवता शनिदेव (Shanidev) मार्गी (Margi) होने जा रहे हैं. शनि (Shani) 23 मई 2021 से मकर राशि (Capricorn) में वक्री(retrograde) यानि उल्टी चाल से चल रहे हैं. वर्की होने से शनि(Shani) कई राशियों के जातकों पर भारी हैं. इस वजह से जातक कई उलझने में फंसे हुए थे. अगले माह 11 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को सुबह 8 बजे से शनि मार्गी(Shani Margi) हो जाएंगे, जिसके बाद कई राशियों को लाळा होगा. शनि दोष (Shani Dosh) के कारण मिलने वाली पीड़ा दूर होगी. वहीं कुछ राशियों के लिए ये समय कठिन भी रहेगा.



ढ़ाई वर्ष में शनि करते हैं राशि परिवर्तन
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि शनि के चाल बदलने या फिर राशि परिवर्तन को काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह करीब ढ़ाई वर्ष में एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं. शनि के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में उथल-पुथल शुरू हो जाती है. शनिदेव 2020 से मकर राशि में हैं और 23 मई 2021 से इस राशि में उल्टी चाल से चल रहे हैं. अब शनि की चाल बदलने वाली है. आइये जानते हैं कि शनि की सीधी चाल से किन राशियों के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

इन राशि के जातकों को होगा लाभ
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार शनि के मार्गी होने से धनु राशि के जातकों को बड़ा फायदा होगा. शनि की साढ़ेसाती हटने के साथ ही इस राशि वालों के लिए अच्छा समय शुरु हो सकता है. इसके अलावा मकर, कुंभ राशि के जातकों की भी परेशानियां कम होंगी. वहीं शनि की ढैय्या चलने से परेशान मिथुन और तुला राशि के जातकों को राहत मिलेगी. मेष, कर्क, कन्या, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए साफ शब्दों में कहें तो अच्छा समय शुरू हो जाएगा.

इन्हें संभलकर रहने की आवश्यकता
वहीं इस परिवर्तन के बाद मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. ऐसे में इन राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Share:

  • Gold हुआ सस्‍ता, निवेश करने का है सही समय

    Sat Sep 25 , 2021
    नई दिल्ली। सोना (Gold) खरीदने का हर व्‍यक्ति का मन होता है, किन्‍तु पिछले कुछ सालों में जिस तरह से सोने के भावों में तेजी आई है यह किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि सोना भी धीरे-धीरे खरीद की पहुंच से दूर होता जा रहा है, हालांकि सरकार ने डिजिटल गोल्ड, बॉन्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved