
नई दिल्ली। एनसीपी में हुई बगावत के बाद शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। इस बैठक में अजित पवार गुट के ख़िलाफ़ कई प्रस्ताव पारित हुए हैं। शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और शिंदे सरकार में शामिल होनेवाले 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। उधर, मुंबई में अजित पवार की भी मीटिंग हुई है। NDA में शामिल RSP के अध्यक्ष रामदास अठावले आज अजित पवार के घर जाकर उनसे मिले। इनके अलावा भी कई और नेताओं से अजित पवार की मीटिंग की ख़बर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved