img-fluid

शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 20 मिनट की चर्चा

April 06, 2022


नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर (Met) 20 मिनट (20 Minutes) चर्चा की (Discussed) ।


प्रधानमंत्री मोदी से शरद पवार ने ये मुलाकात संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। खास बात यह है कि यह मुलाकात आमने-सामने थी। बैठक में कोई अन्य नेता मौजूद नहीं था। राज्य में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच चल रही दरार को देखते हुए इस मुलाकात का समय महत्वपूर्ण है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दादर में उनकी अलीबाग की जमीन और फ्लैट को जब्त कर लिया। उसके बाद बुधवार को पवार और मोदी के बीच हुई मुलाकात ने तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी है। एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शरद पवार से मुलाकात की थी। उसके बाद बुधवार को पवार ने सीधे मोदी से मुलाकात की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात से ठीक एक दिन पहले शरद पवार ने अपने आवास पर मंगलवार रात महाराष्ट्र से जुड़े तमाम पार्टियों के नेताओं के लिए रात्रिभोज आयोजित किया था। इस रात्रिभोज में एसीपी, बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस के भी महाराष्ट्र से जुड़े तमाम नेता मौजूद रहे। इस हिसाब से भोज में चारों पार्टियों के विधायक और कुछ चुनिंदा सांसद शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद संजय राउत, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, डॉ. फौजिया खान, विनायक राउत, श्रीनिवास पाटिल, डॉ. अमोल कोल्हे, श्रीकांत शिंदे, ओमराजे निंबालकर आदि। सांसद सामने आए हैं। विधान सभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, विधान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरहे, कृषि मंत्री दादाजी भूसे, रोहित पवार, अदिति तटकरे, सुनील शेल्के, जीशान सिद्धिकी, अनिकेत तटकरे, डॉ. प्रज्ञा सातव और भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।

Share:

  • धन दौलत के मामले मे लकी होते हैं इन चार राशियों के लोग, कमाते हैं खबू नाम

    Wed Apr 6 , 2022
    डेस्क। कहा जाता है हर इंसान अपनी किस्मत भगवान से पहले ही लिखवा कर आता है। किसी व्यक्ति को जीवन में बहुत से संघर्षों का सामना करना पड़ा है तो किसी को बहुत कम परिश्रम करने पर ही सफलता प्राप्त हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इसके पीछे ग्रहों की चाल को बताया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved