
पुणे । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को मंगलवार को चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार (Chintamanrao Deshmukh National Award) से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिया और उनकी जमकर तारीफ की। दोनों ही नेताओं की अलग-अलग विचारधारा है और दशकों से एक-दूसरे के मुकाबले राजनीति करते रहे हैं। इसके बाद भी मंच पर दोनों की जुगलंबदी देखते ही बनी। शरद पवार ने नितिन गडकरी की तारीफ की तो वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी उनका आभार जताया है। महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार का बड़ा कद रहा है। वह अकसर सरकार से लेकर विपक्ष तक का रुख तय करते रहे हैं और हमेशा केंद्रीय भूमिका में रहे हैं।
उन्होंने पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सरहद’ द्वारा स्थापित यह पुरस्कार गडकरी को प्रदान किया और देश भर में राजमार्गों का नेटवर्क विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्री की प्रशंसा की। पवार ने गडकरी की बेबाकी और कठिन परियोजनाओं को लागू करने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने पार्टी लाइन से परे सांसदों के बीच मंत्री की लोकप्रियता पर भी प्रकाश डाला। पवार ने कहा कि बड़ी संख्या में सांसदों ने देश में परियोजनाओं को क्रियान्वित करने और सड़कों का जाल विकसित करने की गडकरी की क्षमताओं पर गहरा विश्वास व्यक्त किया है।
एनसीपी-एसपी के नेता ने कहा कि सांसदों के बीच गडकरी की लोकप्रियता इस बात से पैदा हुई है कि वह पार्टी लाइन के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। वास्तव में मानते हैं कि अच्छी सड़कें किसी भी देश की समृद्धि के लिए एक शर्त हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले देशमुख 1943 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय थे और उन्होंने 1950 से 1956 तक वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया। बता दें कि नितिन गडकरी की इस बात के लिए विपक्षी दल तारीफ करते रहे हैं कि वह किसी भी परियोजना के लिए इनकार नहीं करते। इसके अलावा विपक्षी सांसद भी यदि कोई काम लेकर जाता है तो प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा कराते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved