
मुंबई। शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (social media) में वायरल (viral) हो रहा है। महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पवार ने ठाकरे को कमरे से बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। वायरल वीडियो में शरद पवार की अपील पर उद्धव हाथ जोड़कर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, ‘ठीक है, मैं बाहर हूं।’
आपको बता दें कि बॉडी लैंग्लैंवेज से दोनों नेताओं की बातचीत सहस और सामन्य लग रही है। यह वायरल वीडियो भी काफी छोटा है। भाजपा ने 12 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए दोनों नेताओं के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। भगवा कैंप ने दावा किया है कि दोनों दलों और नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता जितेन गजारिया ने कहा, शरद पवार ने विनम्रतापूर्वक उद्धव ठाकरे को बाहर निकलने के लिए कहा क्योंकि वह व्यस्त हैं। एक हैंडल ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘शरद पवार द्वारा उद्धव ठाकरे के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।’
एक्स पर पोस्ट में एक यूजर यू ने कहा, क्या गिरावट है! शरद पवार ने विनम्रतापूर्वक उद्धव ठाकरे को बाहर इंतजार करने के लिए कहा!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved