img-fluid

पहलगाम हमले पर शरद पवार ने केंद्र सरकार को चेताया, कहा- सावधानी बरते..पाकिस्तान भी जवाब देगा

April 27, 2025

नई दिल्‍ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाइयों पर सावधानी बरतने की सलाह दी है और चेताया है कि इस तरह के कदमों के जवाब में पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा। सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा, “आज हम कुछ निर्णय लेते हैं, लेकिन कल पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा… मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान शांत बैठेगा।”

पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, राजनयिक संबंधों को और कम करना, और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है।

इसके साथ ही वाघा-अटारी बॉर्डर, जो कि दोनों देशों के बीच इकलौता जमीनी सीमा मार्ग है, उसे बंद कर दिया गया है। पहले से ही सीमित 55 राजनयिकों की संख्या को घटाकर 30 कर दिया गया है। पाकिस्तान ने भी भारत के इन कदमों का जवाब देते हुए सभी द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध समाप्त कर दिए हैं, अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया है, और शिमला समझौते को स्थगित करने की धमकी दी है। साथ ही पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गए सीमा पार आतंकी हमले के आरोपों को भी खारिज किया है।


हवाई यात्रा काफी महंगी हो जाएगी- पवार
पवार ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के रणनीतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यूरोप जाने वाली लगभग सभी उड़ानें पाकिस्तान के ऊपर से होकर जाती हैं। अगर यह मार्ग बंद हो जाता है तो हवाई यात्रा काफी महंगी हो जाएगी।”

विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने का असर पश्चिम एशिया, कॉकस क्षेत्र, यूरोप, ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका जाने वाली उड़ानों पर पड़ेगा। इससे न सिर्फ उड़ान का समय बढ़ेगा बल्कि ईंधन की खपत भी अधिक होगी, जिससे टिकटों की कीमतें बढ़ सकती हैं। पवार ने 2019 के पुलवामा हमले के बाद के हालात की भी याद दिलाई, जब पाकिस्तान ने चार महीने तक अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखा था। उस समय भारतीय एयरलाइंस को लगभग 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

सुरक्षा में भारी चूक हुई- पवार
आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में पवार ने केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाए और कहा, “सरकार कहती है कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है। लेकिन यह घटना दिखाती है कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है।” इस हमले और उसके बाद की घटनाओं ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया है। अब यह देखना होगा कि दोनों देश आगे क्या कदम उठाते हैं और क्या कोई कूटनीतिक समाधान निकल पाता है या नहीं।

नहीं जानता कि सच्चाई क्या है : पवार
शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इन खबरों की सत्यता के बारे में पता नहीं है कि पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या करने से पहले उनका धर्म पूछा था। दक्षिण कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जीवित बचे कई लोगों ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया। इन बयानों के बारे में पूछे जाने पर पवार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है…महिलाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया, लेकिन पुरुषों की हत्या की गई।’’

पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि पवार ने क्या कहा है, लेकिन मैंने सुना है कि पीड़ितों के परिजनों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने क्या कहा है। पवार को भी उनकी बात सुननी चाहिए।’’ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी कर 26 लोगों को मार डाला, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। हमले में कई अन्य घायल हो गए।

Share:

  • Iran: बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण ब्लास्ट... 5 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

    Sun Apr 27 , 2025
    तेहरान। ईरान (Iran) के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास (Port city Bandar Abbas) में शनिवार को एक भीषण धमाका और आग लगने की घटना हुई है. इस ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है. ये जानकारी ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवाओं (Iran’s National Emergency […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved