img-fluid

इस कंपनी का शेयर पहुंचा 1100 रुपये के पार, 75 रुपये के दाम पर आया था IPO

April 10, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । एक छोटी कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग (Company Bondada Engineering)के शेयरों ने बाजार (shares market)में धमाल (blast)मचा रखा है। कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न (demolition returns)दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 1100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में 75 रुपये के दाम पर आया था। आईपीओ के दाम के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 1350 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1108 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।

75 रुपये से 1103 रुपये पर पहुंचा शेयर

बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ 75 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 95 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 149.62 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 1103 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 1370 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है।

1.20 लाख रुपये के बन गए 17 लाख रुपये से ज्यादा

बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में आम निवेशक सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, आम निवेशकों को कंपनी के आईपीओ में 1.20 लाख रुपये लगाने पड़े। आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर पाने वाले ऐसे निवेशक, जिन्होंने अभी तक कंपनी के शेयर नहीं बेचे हैं, उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में लगाए गए 1.20 लाख रुपये अब बढ़कर 17.64 लाख रुपये पहुंच गए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Share:

  • Bigg Boss OTT 3: इस दिन शुरू होगा ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन!

    Wed Apr 10 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस (Bigg Boss ) का हर सीजन विवादास्पद रहने के बावजूद टीवी पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है। बिग बॉस का एक सीजन खत्म होते ही दर्शक तुरंत अगले सीजन का इंतजार करने लगते हैं। एल्विश यादव (elvish yadav) बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता रहे। अब जल्द ही मेकर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved